Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Shree Ganesh Bio Tech India Ltd share surges 15 percent today after strong q3 result penny stock

98 पैसे के शेयर को खरीदने की होड़, 15% चढ़ गया भाव, 755% बढ़ा है कंपनी का मुनाफा, आपका है दांव?

  • Shree Ganesh Bio-Tech (India) Ltd share: श्री गणेश बायो-टेक (इंडिया) लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 15% तक चढ़ गए और 1.13 रुपये के इंट्रा डे हाई पर आ गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
98 पैसे के शेयर को खरीदने की होड़, 15% चढ़ गया भाव, 755% बढ़ा है कंपनी का मुनाफा, आपका है दांव?

Shree Ganesh Bio-Tech (India) Ltd share: श्री गणेश बायो-टेक (इंडिया) लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 15% तक चढ़ गए और 1.13 रुपये के इंट्रा डे हाई पर आ गए। इससे पहले बीते मंगलवार को इसकी कीमत 0.98 रुपये थी। बता दें कि कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे दिसंबर तिमाही के नतीजे हैं।

क्या है डिटेल

श्री गणेश बायोटेक इंडिया लिमिटेड के तिमाही नतीजों के अनुसार, कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 755.56 प्रतिशत बढ़ गया। FY25 की तीसरी तिमाही में श्री गणेश बायोटेक इंडिया लिमिटेड का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 755.56 प्रतिशत बढ़कर 0.77 करोड़ रुपये पर रहा। यह पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 0.09 करोड़ था। FY25 की दूसरी तिमाही की तुलना में शुद्ध लाभ रुपये से 140.63 प्रतिशत बढ़ गया है। दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट मुनाफा 0.32 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें:तूफान बनेगा टाटा का यह शेयर! गोल्डमैन सैक्स का अनुमान, ₹8000 के पार जाएगा भाव
ये भी पढ़ें:स्विगी को झटका: मुनाफे से घाटे में आ गई कंपनी, ₹799 करोड़ का घाटा, शेयर भी क्रैश

वहीं, कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 249.76 प्रतिशत बढ़ गया। रेवेन्यू FY24 की तीसरी तिमाही में 4.12 करोड़ रुपये था और FY25 की तीसरी तिमाही में 14.41 करोड़ हो गया। इसके अलावा, कंपनी का EBIDT रुपये से 422.22 प्रतिशत बढ़ गया है। FY24 की तीसरी तिमाही में 0.09 करोड़ रुपये से Q3 FY25 में 0.47 करोड़ पर आ गया। वित्तीय वर्ष 2025 में प्रति शेयर मूल आय में 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई और पिछली तिमाही में दर्ज 0.01 रुपये के मुकाबले 0.02 रुपये हो गई।

कंपनी का कारोबार

कंपनी प्लांट टिशू कल्चर और मक्का, सूरजमुखी, कपास और धान समेत विभिन्न फसलों के लिए संकर बीजों के प्रोडक्शन, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग में सक्रिय है। इसका मार्केट कैप 42.25 करोड़ रुपये है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें