Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata company this share may surges 40 percent cross 8000 rupees Goldman Sachs says buy

तूफान बनेगा टाटा का यह शेयर! गोल्डमैन सैक्स का अनुमान, ₹8000 के पार जाएगा भाव, अभी दांव लगाने का मौका

  • Trent Share: टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयर बजट के बाद से लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज बुधवार को 2.6% चढ़कर 5905.60 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। अब ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर दांव लगाने कि सिफारिश कर रहे हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 01:10 PM
share Share
Follow Us on
तूफान बनेगा टाटा का यह शेयर! गोल्डमैन सैक्स का अनुमान, ₹8000 के पार जाएगा भाव, अभी दांव लगाने का मौका

Trent Share: टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयर बजट के बाद से लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज बुधवार को 2.6% चढ़कर 5905.60 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। अब ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर दांव लगाने कि सिफारिश कर रहे हैं। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने बुधवार, 5 फरवरी को अपने नोट में लिखा है कि टाटा ग्रुप के ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में देखी गई गिरावट को खरीदारी का मौका बताया है। गोल्डमैन सैक्स ने ₹8,300 के टारगेट प्राइस के साथ ट्रेंट पर अपनी 'बाय' रेटिंग दोहराई, जो पिछले बंद प्राइस 5754.50 रुपये से 44% की संभावित बढ़ोतरी का संकेत देती है। बता दें कि कल यानी गुरुवार, 6 फरवरी को कंपनी चालू वित्त वर्ष के लिए दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी।

लगातार गिर रहा था शेयर

बता दें कि पिछले साल टाटा के इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया और इस साल अब तक यह शेयर 20% तक गिर चुका है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में 16% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि इस गिरावट के पीछे रिलायंस रिटेल द्वारा भारत में चीनी फैशन ब्रांड शीन को फिर से लॉन्च करने की चिंताएं हैं। यही वजह है कि ट्रेंट के शेयरों में मंगलवार को भारी गिरावट आई और इसका संभावित प्रभाव ट्रेंट के जूडियो और आदित्य बिड़ला फैशन के कारोबार पर भी पड़ सकता है। गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि जूडियो में अभी भी कम प्रतिस्पर्धी जोखिम के साथ बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की क्षमता है और किसी भी नए प्रतियोगी का पैमाना धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है और विघटनकारी नहीं है।

अब बजट के दिन से चढ़ रहा शेयर

पिछले पांच दिन में कंपनी के शेयर 5% तक चढ़ गया है। कंपनी के शेयर बजट वाले दिन 10% तक चढ़ गए थे। दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण बताया कि 12 लाख रुपये तक की आय का लाभ उठाने वाले व्यक्तियों को कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसके बाद अन्य कंजम्पशन ओरिएंटेड नामों के साथ-साथ ट्रेंट को भी बढ़ावा मिला है।

ये भी पढ़ें:₹47 के पस्त शेयर को खरीदने की होड़, सरकार से राहत मिलने की खबर, 20% अपर सर्किट
ये भी पढ़ें:निर्मला सीतारमण का एक ऐलान और रॉकेट बना यह शेयर, लगातार अपर सर्किट, ₹12 पर भाव

कंपनी के शेयर

बता दें कि जनवरी में निफ्टी पर ट्रेंट के शेयरों का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। यह मार्च 2020 के बाद से निफ्टी 50 इंडेक्स में नए प्रवेशी ट्रेंट का सबसे खराब मासिक प्रदर्शन था। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेंट पर कवरेज करने वाले 22 एनालिस्ट में से 12 के पास स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग है, जबकि पांच में से प्रत्येक के पास 'होल्ड' और 'सेल' रेटिंग दी है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें