Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़shivalic power control limited ipo going to open from today check gmp and price band

ग्रे मार्केट में गदर काट रहा है ये सस्ता IPO, आज से ओपन, जानें कीमत

  • Shivalic Power Control Ltd IPO: प्राइमरी मार्केट में आज से शिवालिक पावर कंट्रोल का आईपीओ खुल रहा है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 95 रुपये से 100 रुपये प्रति शेयर है। बता दें, ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन शानदार है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 June 2024 08:19 AM
share Share
Follow Us on

Shivalic Power Control Limited IPO: शिवालिक पावर कंट्रोल लिमिटेड आईपीओ आज से निवेशकों के लिए खुल रहा है। कंपनी का यह आईपीओ 26 जून यानी बुधवार तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ की साइज की बात करें तो यह 64.32 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के शिवालिक पावर 64.32 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। बता दें, ग्रे मार्केट में कंपनी के प्रदर्शन ने निवेशकों को उत्साहित कर दिया है।

ये भी पढ़ें:इस IPO की तगड़ी डिमांड, पहले दिन ही 100% सब्सक्राइब, GMP ₹172

कीमत 95 से 100 रुपये

शिवालिक पावर कंट्रोल लिमिटेड के आईपीओ का प्राइस बैंड 95 रुपये से 100 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 1,20,000 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, दांव लगाने वाले निवेशकों को कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 27 जून को किया जाना है। कंपनी की एनएसई एसएमई में लिस्टिंग 1 जुलाई को संभव है।

ग्रे मार्केट में तूफान

ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन शानदार है। कंपनी आज 155 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है। अगर यही हाल लिस्टिंग तक रहा तो शेयर बाजार में शिवालिक पावर का डेब्यू 250 रुपये से अधिक की कीमत पर हो सकता है। जीएमपी की स्थिति से लग रहा है कि आईपीओ पहले दिन ही निवेशकों का पैसा दोगुना कर देगा। बता दें, ग्रे मार्केट में हर दिन बदलाव होते हैं। ऐसे में आने वाले समय में कीमतों में तेजी या गिरावट दोनों देखने को मिल सकती है।

एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 18.29 करोड़ रुपये

शिवालिक पावर कंट्रोल आईपीओ ने एंकर निवेशकों (बड़े निवेशकों) से भी पैसा जुटाया है। कंपनी ने 18.29 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से इकट्ठा किया है। यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 21 जून को खुला था। बता दें, कंपनी के प्रमोटर्स अमित कंवल जिंदल और सपना जिंदल है। दोनों के पास मिलाकर आईपीओ से पहले 96.63 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें