Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stanley Lifestyles ipo opens gmp reached 172 rupees ipo subscribed on firts day

इस IPO की तगड़ी डिमांड, पहले दिन ही 100% सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट में ₹172 के प्रीमियम

  • IPO News Updates: स्टैनले लाइफस्टाइल्स आईपीओ निवेशकों के लिए खुल गया है। रिटेल निवेशकों के पास अभी 2 दिन का मौका है। ग्रे मार्केट में भी आईपीओ की स्थिति बेहतर हुई है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 June 2024 04:43 PM
share Share
Follow Us on

Stanley lifestyles IPO: स्टैनले लाइफस्टाइल्स आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए ओपन हो चुका है। कंपनी के आईपीओ का साइज 537.02 करोड़ रुपये है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 54 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फॉर सेल के तहत कंपनी 0.91 करोड़ शेयर जारी करेगी। बता दें, आईपीओ पहले दिन ही फुल सब्सक्राइब हो चुका था।

ये भी पढ़ें:1 साल से निराश कर रहा टाटा का यह शेयर, अब होगी डिविडेंड की बरसात, Ex डेट परसों

प्राइस बैंड 351 रुपये से 369 रुपये

यह मेन बोर्ड आईपीओ खुदरा निवेशकों के लिए 21 जून को खुला था। वहीं, निवेशकों के पास आईपीओ पर 25 जून तक दांव लगाने का मौका रहेगा। कंपनी ने 351 रुपये से 369 रुपये तक आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय किया है। इस आईपीओ का लॉट साइज 40 शेयरों का है। यानी किसी भी रिटेल निवेशक को कम से कम 14,760 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, कंपनी की तरफ से आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को 26 जून को शेयर अलॉट किए जाएंगे।

पहले दिन ही फुल सब्सक्राइब

स्टैनले लाइफस्टाइल्स आईपीओ पहले दिन ही फुल सब्सक्राइब हो गया था। आईपीओ को पहले दिन ही 1.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। रिटेल कैटगरी में सबसे अधिक 2.12 गुना और क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में 0.29 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स कैटगरी में 2.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

ग्रे मार्केट में क्या है स्थिति

कंपनी ग्रे मार्केट में 172 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है। अगर यही हाल लिस्टिंग तक रहा तो आईपीओ के जरिए निवेशकों को पहले दिन ही 46.61 प्रतिशत का फायदा हो सकता है। ग्रे मार्केट के ट्रेंड से लग रहा है कि आईपीओ 500 रुपये के पार जाकर लिस्ट होगा। बता दें, 22 जून को आईपीओ ग्रे मार्केट में 165 रुपये के प्रीमियम पर था।

एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 161.11 करोड़ रुपये

कंपनी ने एंकर निवेशकों से 161.11 करोड़ रुपये जुटाए थे। आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 20 जून को खुला था। बता दें, एंकर निवेशकों को जारी 50 प्रतिशत शेयरों का लॉक इन पीरियड 30 दिन का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें