shares of this jewellery making company are available at half price which is less than rs 20 आधे रेट पर मिल रहा ज्वेलरी बनाने वाली इस कंपनी का शेयर, 20 रुपये से कम है दाम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़shares of this jewellery making company are available at half price which is less than rs 20

आधे रेट पर मिल रहा ज्वेलरी बनाने वाली इस कंपनी का शेयर, 20 रुपये से कम है दाम

  • मोतीसन्स ज्वैलर्स के शेयर लगातार छठे महीने गिरावट में रहे। छह महीने में यह 38% से अधिक टूट चुका है। यह 33.80 रुपये प्रति शेयर के रिकॉर्ड हाई से अब 49% की गिरावट के साथ 17 रुपये पर है। यानी लगभग आधे रेट पर मिल रहा है।

Drigraj Madheshia मिंटWed, 2 April 2025 07:57 AM
share Share
Follow Us on
आधे रेट पर मिल रहा ज्वेलरी बनाने वाली इस कंपनी का शेयर, 20 रुपये से कम है दाम

अगर मंगलवार की बड़ी गिरावट को छोड़ दें तो स्टॉक मार्केट हाल ही में निचले स्तर से उबरा है, लेकिन कुछ शेयर अभी भी दबाव में हैं। इनमें मोतीसन्स ज्वैलर्स भी शामिल है, जिसके शेयर लगातार छठे महीने गिरावट में रहे। छह महीने में यह 41% से अधिक टूट चुका है। यह 33.80 रुपये प्रति शेयर के रिकॉर्ड हाई से अब 49% की गिरावट के साथ 17 रुपये पर है। यानी लगभग आधे रेट पर मिल रहा है। यह 8 नवंबर से 1:10 के रेश्यो में एक्स-स्प्लिट आधार पर कारोबार कर रहा है।

सोने की कीमतों का प्रभाव

सोने की लगातार बढ़ती कीमतों (पिछले 2 साल में 60% बढ़ोतरी) ने ज्वैलरी की मांग पर डर बढ़ाया है। फरवरी में भारत का सोना आयात $2.3 बिलियन रहा, जो पिछले साल की समान अवधि से 63% कम है।

ये भी पढ़ें:ट्रंप के नए टैरिफ से पहले आज कैसी रहेगी घरेलू शेयर मार्केट की चाल

अगर मंगलवार की बड़ी गिरावट को छोड़ दें तो स्टॉक मार्केट हाल ही में निचले स्तर से उबरा है, लेकिन कुछ शेयर अभी भी दबाव में हैं। इनमें मोतीसन्स ज्वैलर्स भी शामिल है, जिसके शेयर लगातार छठे महीने गिरावट में रहे। छह महीने में यह 41% से अधिक टूट चुका है। यह 33.80 रुपये प्रति शेयर के रिकॉर्ड हाई से अब 49% की गिरावट के साथ 17 रुपये पर है। यानी लगभग आधे रेट पर मिल रहा है। यह 8 नवंबर से 1:10 के रेश्यो में एक्स-स्प्लिट आधार पर कारोबार कर रहा है।

सोने की कीमतों का प्रभाव

सोने की लगातार बढ़ती कीमतों (पिछले 2 साल में 60% बढ़ोतरी) ने ज्वैलरी की मांग पर डर बढ़ाया है। फरवरी में भारत का सोना आयात $2.3 बिलियन रहा, जो पिछले साल की समान अवधि से 63% कम है।

|#+|

लॉन्ग-टर्म आउटलुक पॉजिटिव

शेयर मार्केट एक्सपर्ट मानते हैं कि भारत में सोने का सांस्कृतिक महत्व, शादियों का मौसम, और ऑर्गनाइज्ड सेक्टर (जैसे मोतीसन्स) की बढ़ती पसंदगी से मांग बढ़ेगी। हालांकि, शॉर्ट टर्म में कीमतों के कारण मांग पर दबाव बना रह सकता है। बता दें मोतीसन्स ज्वैलर्स सोने, हीरे और कुंदन से बने आभूषणों में विशेषज्ञता रखता है और मोती, चांदी, प्लैटिनम और अन्य कीमती और सेमी-प्रीसियस धातुओं से बने उत्पाद भी प्रदान करता है।

कंपनी का फंडामेंटल्स मजबूत

दिसंबर 2023 तक कंपनी का रेवेन्यू ₹145 करोड़ (पिछले साल से 18% अधिक) और प्रॉफिट ₹15 करोड़ (पिछले साल से 36% अधिक) रहा। शेयर आईपीओ प्राइस से अभी भी 218% ऊपर है। दिसंबर 2023 में आईपीओ ₹5.5 (एडजस्टेड) पर लॉन्च हुआ था, जो आज ₹17 पर है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।