बैन लिस्ट से बाहर आते ही उछलने लगा गोल्ड लोन देने वाली कंपनी का शेयर
- Manappuram Finance Share Price: गोल्ड लोन देने वाली कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस बैन लिस्ट से बाहर निकलने के बाद आज उछल रहे हैं। शेयर मार्केट में गिरावट के बावजूद मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर 8% से अधिक चढ़ गए।
Manappuram Finance Share Price: गोल्ड लोन देने वाली कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) बैन लिस्ट से बाहर निकलने के बाद आज उछल रहे हैं। आज शेयर मार्केट में गिरावट के बावजूद मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर 8% से अधिक चढ़ गए। मणप्पुरम फाइनेंस का शेयर आज बीएसई पर 182.05 रुपये के इंट्राडे लो पर खुला और देखते ही देखते स्टॉक ने 193.60 रुपये प्रति शेयर का इंट्राडे हाई को छू लिया। सुबह 11 बजे के करीब यह 7.22 पर्सेंट ऊपर 191.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
नेट प्रॉफिट हुआ आधा
बता दें शुक्रवार, 14 फरवरी को एनएसई ने एफ एंड ओ सेगमेंट में इसमें ट्रेडिंग पर पर रोक लगा दिया था। मणप्पुरम फाइनेंस के निराशाजनक तीसरी तिमही के नतीजों के चलते 14 फरवरी को शेयर में 5% की गिरावट दर्ज की गई। 14 फरवरी को ₹183 प्रति शेयर तक गिर गया। लाइव मिंट के मुताबिक तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट आधा घटकर 282 करोड़ रुपये रह गया, जबकि इसके माइक्रोफाइनेंस डिवीजन से बैड लोन और प्रोविजन चार गुना बढ़कर 473 करोड़ रुपये हो गए।
माइक्रोफाइनेंस के रेवेन्यू में 5% की कमी
भारतीय रिजर्व बैंक ने "सूदखोरी" ब्याज दरों और फंडिंग लागत पर अत्यधिक मार्क-अप पर चिंताओं के कारण तिमाही की शुरुआत में प्रतिबंध लागू किया था, जिसे पिछले महीने ही उठाया गया था। इस स्थिति के चलते माइक्रोफाइनेंस के रेवेन्यू में 5% की कमी आई और यह घटकर 665 करोड़ रुपये रह गया।
अब गोल्ड लोन और सिक्योर्ड नॉन-गोल्ड लोन पर जोर
एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि प्रतिबंध हटने के बाद मणप्पुरम का टार्गेट एमएफआई सेगमेंट में ग्रोथ को फिर से शुरू करना है ,क्योंकि चुनौतियां धीरे-धीरे कम होती जा रही हैं। अब जोर गोल्ड लोन और सिक्योर्ड नॉन-गोल्ड लोन की ओर बढ़ गया है। बड़े टिकट साइज गोल्ड लोन पर फोकस करने और एमएफआई सेगमेंट में ब्याज दरों को समायोजित करने की कंपनी की रणनीति लाभ मार्जिन को प्रभावित कर सकती है।
मणप्पुरम फाइनेंस टार्गेट प्राइस
एक्सिस सिक्योरिटीज ने मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के लिए खरीद की सलाह जारी की है, जिसमें 220 रुपये का टार्गेट प्राइस निर्धारित किया गया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा, 'हम मीडियम टर्म में प्रॉफिटेबल ग्रोथ में सुधार की उम्मीद और वाजिब वैल्यूएशन के आधार पर होल्ड से बाय तक अपनी रेटिंग रिवाइज कर रहे हैं।
किस रेट पर खरीदें
5paisa के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट सचिन गुप्ता ने बताया कि पिछले सप्ताह में 209.35 से 168.83 स्तर तक की तेज गिरावट के बाद, स्टॉक सोमवार के सत्र को गैप-अप के साथ खुला। डेली चार्ट पर स्टॉक 200-दिवसीय ईएमए से ऊपर बना हुआ है। गुप्ता ने कहा, 'टेक्निकल स्ट्रक्चर के आधार पर हमें मणप्पुरम फाइनेंस में 185 से 188 के स्तर के आसपास खरीदारी की उम्मीद है, जिसमें 174 का स्टॉप लॉस और 197/205 का अपसाइड टार्गेट होगा।"
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।