Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़GlaxoSmithKline profit rises 400 percent Share hits 20 Percent Upper circuit

400% बढ़ा मुनाफा, बाजार के भूचाल के बीच रॉकेट बना यह शेयर, 20% उछला दाम

  • बाजार में भूचाल के बीच ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा के शेयर सोमवार को 20% के उछाल के साथ 2421.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में फार्मा कंपनी का मुनाफा 400% से ज्यादा बढ़ा है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 11:07 AM
share Share
Follow Us on
400% बढ़ा मुनाफा, बाजार के भूचाल के बीच रॉकेट बना यह शेयर, 20% उछला दाम

फार्मा कंपनी ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्युटिकल्स के शेयरों में सोमवार को तूफानी तेजी आई है। बाजार में भूचाल के बीच ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा के शेयर सोमवार को 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 2421.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। फार्मा कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल दिसंबर तिमाही के जबरदस्त नतीजों के बाद आया है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में फार्मा कंपनी का मुनाफा 400 पर्सेंट से ज्यादा बढ़ा है। ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3087.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1825.05 रुपये है।

कंपनी को 229 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा
ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा का मुनाफा दिसंबर 2024 तिमाही में 402.80 पर्सेंट बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में फार्मा कंपनी का प्रॉफिट 229.88 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 45.72 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 17.90 पर्सेंट बढ़कर 949.42 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 805.26 करोड़ रुपये था। कंपनी का इबिट्डा सालाना आधार पर 33.8 पर्सेंट बढ़कर 291.9 करोड़ रुपये रहा है।

ये भी पढ़ें:अच्छे नतीजों के बाद भी धड़ाम हुए ड्रोन कंपनी के शेयर, महीने भर में ही हो गए आधा

6 महीने में 17% से ज्यादा लुढ़क गए हैं GSK फार्मा के शेयर
ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्युटिकल्स के शेयर पिछले 6 महीने में 17.37 पर्सेंट टूट गए हैं। फार्मा कंपनी के शेयर 19 अगस्त 2024 को 2930.20 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 17 फरवरी 2025 को 2,421.30 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 2 साल में ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा के शेयरों में 95 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 17 फरवरी 2023 को 1241.75 रुपये पर थे। फार्मा कंपनी के शेयर 17 फरवरी 2025 को 2421.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। फार्मा कंपनी का मार्केट कैप 41000 करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 75 पर्सेंट है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25 पर्सेंट है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें