Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Shares of Kalyan Jewelers PC Jewelers Senko Gold and Titan jumped as gold silver prices fell

सोने-चांदी के गिरे भाव तो उछल पड़े कल्याण ज्वैलर्स, पीसी ज्वैलर्स, सेन्को गोल्ड और टाइटन के शेयर

Stocks in Focus: कल्याण ज्वैलर्स, पीसी ज्वैलर्स, सेन्को गोल्ड और टाइटन के शेयरों में 9 पर्सेंट तक की तेजी है। इसकी वजह बजट में सोने-चांदी की कस्टम ड्यूटी में कमी का ऐलान है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली । लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 July 2024 10:31 AM
share Share

Stocks in Focus: बजट 2024 में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी कम करने के ऐलान के बाद आज यानी बुधवार को कल्याण ज्वैलर्स, पीसी ज्वैलर्स, सेन्को गोल्ड और टाइटन के शेयरों में 9 पर्सेंट तक की तेजी है। बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 10% से घटाकर 6 पर्सेंट करने का ऐलान किया। इसके अलावा वित्त मंत्री ने प्लेटिनम पर सीमा शुल्क को घटाकर 6.4 पर्सेंट करने की जानकारी दी।

बजट में इस ऐलान के बाद सोने-चांदी और प्लैटिनम के जेवर बेचने वाली कंपनियों के शेयर खरीदने के लिए निवेशकों में होड़ लगी है। बता दें सोना-चांदी के भाव मंगलवार को 3000 रुपये से अधिक गिर गए। पीसी ज्वेलर्स के शेयरों में 5 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा है। अब यह 77.84 रुपये पर पहुंच गया है। आज यह 52 हफ्ते के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। इसका 52 हफ्ते का लो 25.45 रुपये है। कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों में सुबह 10.10 बजे 6.43 पर्सेंट की उछाल के साथ 588.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसमें आज करीब 9 पर्सेट की उछाल आ चुकी थी और यह 52 हफ्ते के हाई 633.60 रुपये पर पहुंच गया था।

 

ये भी पढ़ें:सोना आखिर एक झटके में कैसे हो गया ₹3616 सस्ता, क्या और गिरेगा भाव?

इनके अलावा सेन्को गोल्ड भी आज 1032.50 रुपये पर पहुंचने के बाद करीब एक पर्सेंट ऊपर 998 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था। आज यह 985 रुपये पर खुला था। इसका 52 हफ्ते का हाई 1777 रुपये है और लो 365 रुपये। टाइटन के भी शेयर आज 3470 रुपये पर खुलने के बाद 3552.50 रुपये पर पहुंच गए। सुबह सवा दस बजे तक यह 0.62 पर्सेंट ऊपर 3488 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था।

गोल्ड लोन देने वाली मण्णापुरम फाइनेंस के शेयर भी उछले

गोल्ड लोन देने वाली कंपनी मण्णापुरम फाइनेंस के शेयर भी आज तेजी की पटरी पर हैं। सवा दस बजे के करीब ये साढ़े तीन फीसद से ऊपर 210 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था। कुल 15 एनॉलिस्टों में से 14 ने इसमें खरीदारी की सिफारिश की है। इनमें से 10 ने Strong Buy और चार ने Buy रेटिंग दी है। एक ने बेचने की सलाह दी है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें