Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़How did gold become cheaper by rs 3616 in one go why did the price of silver fall by rs 3277

सोना आखिर एक झटके में कैसे हो गया ₹3616 सस्ता, क्या और गिरेगा भाव?

  • क्या सोने-चांदी के और गिरेंगे भाव? एक्सपर्ट कह रहे कि अब भी सोना 78000 के करीब जा सकता है। पहले यह 80000 रुपये तक जाने की उम्मीद की जा रही थी। देखें रिपोर्ट…

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Wed, 24 July 2024 08:50 AM
share Share

Budget Impact Gold Silver Price: बजट के साथ सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी भी आ गई। सोना-चांदी के भाव में एक ही दिन सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सर्राफा बाजारों में एक झटके में ही सोना मंगलवार को 3616 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया। जबकि, चांदी 3277 रुपये प्रति किलो के दर से टूट गई। केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया इसे गिरावट नहीं मानते।

केडिया ने हिन्दुस्तान से बताया, " यह ड्यूटी एडजेस्टमेंट कॉल था। इसे गिरावट नहीं कहेंगे। ड्यूटी घटने की कोई उम्मीद नहीं थी। यह अनएक्सपेक्टेड था। ग्लोबल मार्केट में कोई चेंज नहीं है। इससे आगे सोने में गिरावट की उम्मीद नहीं है। अब भी सोना 78000 के करीब जा सकता है। पहले यह 80000 रुपये तक जाने की उम्मीद की जा रही थी।"

क्यों गिरे सोने-चांदी के भाव

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अपने बजट भाषण में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 10% से घटाकर 6% करने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त, वित्त मंत्री ने आगे प्लेटिनम पर सीमा शुल्क को घटाकर 6.4% करने की जानकारी दी। इसके बाद एमसीएक्स पर सोना 68792 रुपये पर आ गया है। जबकि, चांदी 85125 रुपये पर आ गई। 5 अगस्त के लिए सोना वायदा 5.40 पर्सेंट टूटकर 68792 रुपये पर आ गया । चांदी में 4.57 पर्सेंट की गिरावट आई।

इसका असर सर्राफा मार्केट पर भी पड़ा। कस्टम ड्यूटी में छूट के ऐलान से पहले दोपहर 12 बजे के करीब आईबीजेए सोने के भाव 609 रुपये कम करके 72609 रुपये प्रति ग्राम की दर से जारी किया। यह शाम को 3616 रुपये टूटकर 69602 रुपये पर बंद हुआ। इसी तरह चांदी 620 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 87576 के रेट पर खुली और शाम को 3277 रुपये टूटकर 84919 पर बंद हुई।

बता दें अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों से पहले शुरुआती एशियाई कारोबार में सोने की दरें सपाट थीं, जो फेडरल रिजर्व की दर-कटौती प्रभावित कर सकती थीं। स्पॉट गोल्ड 2,409.66 डॉलर प्रति औंस पर थोड़ा बदल गया, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.1% बढ़कर 2,410.50 डॉलर हो गया।

 

ये भी पढ़ें:मिडिल क्लास के घर का सपना होगा पूरा, 1 करोड़ परिवार के लिए वित्त मंत्री का ऐलान

इंदौर में सोने, चांदी के भाव में भारी गिरावट

पीटीआई के मुताबिक इंदौर सर्राफा बाजार में मंगलवार को‌ सोने के भाव में 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी की कीमतों में 2,500 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी हुई। कारोबारियों के अनुसार, सोना 71400 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 87000 रुपये प्रति किलोग्राम चांदी सिक्का 900 रुपये प्रति नग की दर सके बिका।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें