अडानी का यह शेयर करा रहा था निवेशकों का नुकसान, इस खबर से लगा उछलने
- Adani Wilmar Q1 Results: शेयर आज सुबह 328 रुपये पर खुले और देखते ही देखते 349.70 रुपये पर पहुंच गए। दोपहर सवा एक बजे के करीब अडानी विल्मर का शेयर 6.35 पर्सेंट की तेजी के साथ 346 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
Adani Wilmar Q1 Results:अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर ने आज जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी को इस बार 313 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में नेट लॉस 79 करोड़ रुपये था। ऑपरेशन से रेवेन्यू में साल-दर-साल 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 12,928 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,169 करोड़ रुपये हो गया है।
अडानी विल्मर, जो फार्च्यून ब्रांड के नाम से तेल से लेकर बेसन तक बेचती है के शेयर आज सुबह 328 रुपये पर खुले और देखते ही देखते 349.70 रुपये पर पहुंच गए। दोपहर सवा एक बजे के करीब अडानी विल्मर का शेयर 6.35 पर्सेंट की तेजी के साथ 346 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
अगर अडानी विल्मर के शेयर का पिछले एक साल का प्रदर्शन देखें तो यह स्टॉक अपने निवेशकों को निराश किया है। पिछले एक साल में यह करीब 16 पर्सेंट टूटा है। साल 2024 में अबतक इसमें पौने छह फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, पिछले एक महीने में इसने 4 फीसद से अधिक का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 218.80 रुपये और लो 285.80 रुपये है।
Adani Wilmar Q1 Results:अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर ने आज जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी को इस बार 313 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में नेट लॉस 79 करोड़ रुपये था। ऑपरेशन से रेवेन्यू में साल-दर-साल 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 12,928 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,169 करोड़ रुपये हो गया है।
अडानी विल्मर, जो फार्च्यून ब्रांड के नाम से तेल से लेकर बेसन तक बेचती है के शेयर आज सुबह 328 रुपये पर खुले और देखते ही देखते 349.70 रुपये पर पहुंच गए। दोपहर सवा एक बजे के कररीब अडानी विल्मर का शेयर 6.35 पर्सेंट की तेजी के साथ 346 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
अगर अडानी विल्मर के शेयर का पिछले एक साल का प्रदर्शन देखें तो यह स्टॉक अपने निवेशकों को निराश किया है। पिछले एक साल में यह करीब 16 पर्सेंट टूटा है। साल 2024 में अबतक इसमें पौने छह फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, पिछले एक महीने में इसने 4 फीसद से अधिक का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 218.80 रुपये और लो 285.80 रुपये है।
|#+|
अडानी ग्रुप के अन्य स्टॉक्स पर एक नजर
अडानी ग्रुप के अन्य शेयर भी आज हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। अडानी पावर 1.23 पर्सेंट की उछाल के साथ 721.45 रुपये पर पहुंच गया है। अडानी पोर्ट में मामूली तेजी है। यह 1552.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। अडानी एंटरप्राइजेज में भी महज 0.60 पर्सेंट की तेजी है। अडानी टोटल गैस में 1.19 पर्सेंट की तेजी है। अडानी ग्रीन एनर्जी में 2.43 पर्सेंट की उछाल है। अडानी एनर्ज सॉल्यूशन में 1.92 और एसीसी में 1.54 पर्सेंट की बढ़त है। एनडीटीवी में भी डेढ़ पर्सेंट की तेजी है जबकि, अंबुजा सीमेंट भी हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।