₹70 पर जाएगा यह शेयर! एक्सपर्ट की नजर, अब लोन पोर्टफोलियो में 31% उछाल
- बता दें कि 8 फरवरी 2023 को शेयर की कीमत 68.23 रुपये तक पहुंच गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। हालांकि, इसके बाद बिकवाली दर्ज की गई और अब एक बार फिर शेयर 70 रुपये तक जा सकता है।
Utkarsh Small Finance Bank share: वित्तीय वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने शानदार परफॉर्मेंस दिया है। बैंक के ताजा अपडेट के अनुसार, ग्रॉस लोन पोर्टफोलियो में पिछले वर्ष की तुलना में 31.1% की वृद्धि देखी गई। यह 31 मार्च 2024 तक ₹18,299 करोड़ पर पहुंच गया। इसी तरह, तिमाही आधार पर ग्रॉस लोन पोर्टफोलियो में 11.5% की वृद्धि हुई है।
₹17473 करोड़ डिपॉजिट
बैंक की कुल डिपॉजिट में भी भारी वृद्धि देखी गई। यह पिछले वर्ष की तुलना में 27.4% बढ़कर ₹17473 करोड़ हो गई। तिमाही आधार पर कुल जमा में 15.6% की वृद्धि हुई। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के CASA (चालू खाता और बचत खाता) जमा में उछाल आया है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 25.1% और पिछली तिमाही की तुलना में 18.8% बढ़कर ₹3582 करोड़ पर पहुंच गया।
बैंक की रिटेल टर्म डिपॉजिट में भी पिछले वर्ष की तुलना में 42.9% की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, बल्क टर्म डिपॉजिट में पिछले वर्ष की तुलना में 12.3% और पिछली तिमाही की तुलना में 21.7% की वृद्धि हुई।
70 रुपये तक जाएगा शेयर
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर में मामूली तेजी आई और यह 53.06 रुपये पर बंद हुआ। घरेलू ब्रोकरेज ICICI सिक्योरिटीज ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर को खरीदने की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि यह शेयर 70 रुपये के भाव तक जाएगा। 8 फरवरी 2023 को शेयर की कीमत 68.23 रुपये तक पहुंच गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। हालांकि, इसके बाद बिकवाली दर्ज की गई और अब एक बार फिर शेयर 70 रुपये तक जा सकता है। बता दें कि उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ जुलाई 2023 को आया था। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 23 से 25 रुपये प्रति शेयर था। इस बैंक के शेयर 60% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए थे। इसकी लिस्टिंग 40 रुपये के स्तर पर हुई।
कैसे रहे तिमाही नतीजे: दिसंबर तिमाही के दौरान उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के मुनाफा में 24% की तेजी आई और 116 करोड़ रुपये पर पहुंचा। एक साल पहले दिसंबर तिमाही में 93.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। इसी तरह, कुल आय 889 करोड़ रुपये हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।