Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारShower of IPOs in May after 20 years during the excitement of Lok Sabha elections

लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के दौरान 20 साल बाद मई में आईपीओ की बौछार

  • 20 साल में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि मई माह के पहले सप्ताह में ही शेयर बाजार से पैसा जुटाने के लिए नौ आईपीओ पेश होने जा रहे हैं। इनमें तीन बड़ी कंपनियों के और छह एसएमई कंपनियों के आईपीओ हैं।

Drigraj Madheshia  नई दिल्ली, एजेंसीTue, 7 May 2024 05:33 AM
share Share
Follow Us on

इस साल लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के दौरान शेयर बाजार में भी कुछ नया देखने को मिल रहा है। करीब 20 साल में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि मई माह के पहले सप्ताह में ही शेयर बाजार से पैसा जुटाने के लिए नौ आईपीओ पेश होने जा रहे हैं। इनमें तीन बड़ी कंपनियों के और छह एसएमई कंपनियों के आईपीओ हैं।

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, वर्ष 2004 के बाद से पिछले चार आम चुनाव के दौरान मई में एक भी आईपीओ पेश नहीं हुआ है। आमतौर पर, इन वर्षों के दौरान अप्रैल से जून की अवधि चुनावी अनिश्चितता के कारण प्राथमिक बाजारों के लिए धीमी रही है। कंपनियां शेयर बाजार से आईपीओ के जरिए पैसा जुटाने की योजनाओं को किनारे रख देती हैं।

इस साल आएगी तेजी

इस चुनावी साल की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में आईपीओ की शुरुआत धीमी रही। अप्रैल माह में केवल दो आईपीओ पेश किए गए। मई में इसमें तेजी आएगी। इस दौरान छोटे-बड़े कुल नौ आईपीओ पेश किए जाएंगे। गौरतलब है कि इससे पहले भी लोकसभा चुनाव के दौरान पहली तिमाही में आईपीओ बाजार में आए लेकिन मई का महीना पूरा खाली रहा था।

ये भी पढ़ें:टाटा के इस शेयर को बेचकर निकल रहे निवेशक, ₹700 तक गिरेगा भाव!

तीन आईपीओ जुटाएंगे 6400 करोड़ रुपये

जो तीन प्रमुख आईपीओ इस सप्ताह पेश किए जाएंगे, उनके जरिए बाजार से करीब 6400 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। इनमें आधार हाउसिंग फाइनेंस, चिकित्सा प्रौद्योगिकी कंपनी इंडिजेन और यात्रा क्षेत्र से जुड़ी कंपनी टीबीओ टेक के आईपीओ शामिल हैं। इंडिजेन का आईपीओ छह मई पेश हो चुका है, जो तीन दिन खुला रहेगा। वहीं, आधार हाउसिंग फाइनेंस और टीबीओ टेक का आईपीओ आठ मई को खुलेगा।

मजबूत अर्थव्यवस्था का दम

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि देश में चुनावों के दौरान आईपीओ आने का ये ट्रेंड मजबूत होते बाजार का पुख्ता संकेत है। माना जा रहा है कि नया चलन एक सकारात्मक संकेत है, जो भारतीय पूंजी बाजार के परिपक्व होने और राजनीतिक घटनाक्रमों के बावजूद भारत की दीर्घकालिक वृद्धि गाथा में विश्वास का संकेत देता है। समग्र सकारात्मक आर्थिक भावनाओं, शेयर बाजारों में तेजी और मजबूत प्रवाह के कारण प्राथमिक बाजार की गति जारी है।

एसएमई श्रेणी के आईपीओ

- विंसोल इंजीनियर्स

-रिफ्रैक्टरी शेप्स

- फाइनलिस्टिंग्स टेक्नोलॉजीज

- सिल्कफ्लेक्स पॉलिमर इंडिया

- टीजीआईएफ एग्रीबिजनेस

- एनर्जी-मिशन मशीनरी इंडिया

लोकसभा चुनाव के दौरान आईपीओ

(अप्रैल से जून के दौरान)

किस साल कितने आईपीओ से कितना पैसा जुटाया

2004 में 04 से 262 करोड़

2009 में 01 से 278 करोड़

2014 में 01 से 181 करोड़

2019 में 04 से 3157 करोड़

2024 में 11 से 11,324 करोड़

(नोट : 2004 से 2019 तक अप्रैल और जून में आईपीओ आए। मई में नहीं आया

2024 में अप्रैल में दो और मई में तीन बड़ी कंपनियों के आईपीओ को लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें