Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारTata group stock tata technologies corrects 25 percent from all time high check target price

टाटा के इस शेयर को बेचकर निकल रहे निवेशक, ₹700 तक गिरेगा भाव!

  • मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में टाटा टेक्नोलॉजीज के नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल आधार पर 27.39 प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी का प्रॉफिट 157.24 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी ने पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 216 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया था।

Deepak Kumar नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 6 May 2024 06:13 PM
share Share

Tata group stock: टाटा ग्रुप की कंपनी-टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में सुस्ती का माहौल है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को ट्रेडिंग के दौरान टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर 5 प्रतिशत तक गिरकर 1,032.95 रुपये पर आ गए। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 3.77% गिरकर 1044.95 रुपये थी।

मार्च तिमाही के नतीजे

31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में टाटा टेक्नोलॉजीज के नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल आधार पर 27.39 प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी का प्रॉफिट 157.24 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी ने पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 216 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया था। टाटा समूह की कंपनी का परिचालन से राजस्व 7.22 प्रतिशत गिरकर 1,301.05 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के दौरान कंपनी का एबिट मार्जिन 16.2 फीसदी रहा, जो दिसंबर तिमाही के बराबर है लेकिन पिछले साल की समान तिमाही के 15.5 फीसदी से अधिक है। इसके साथ ही टाटा टेक्नोलॉजीज ने प्रति शेयर 10.05 रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है।

शेयर का टारगेट प्राइस

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्टॉक पर 'सेल' रेटिंग बरकरार रखते हुए कहा कि टाटा टेक्नोलॉजीज का मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेवाओं में अधिक निवेश है और यह एम्बेडेड सॉफ्टवेयर में मजबूत बन रहा है। हम मोटे तौर पर ईपीएस अनुमान बनाए रखते हैं। इसका टारगेट प्राइस 700 रुपये तय किया है।

वैश्विक ब्रोकरेज बोफा ने शेयर के लिए 1250 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। दूसरी ओर, जेपी मॉर्गन ने 800 रुपये के टारगेट के साथ स्टॉक पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इस ब्रोकरेज का मानना ​​है कि FY25 में मार्जिन बना रहेगा।

पिछले साल आया आईपीओ

बता दें कि टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ पिछले साल 22 नवंबर, 2023 को ओपन हुआ था। इस आईपीओ की लिस्टिंग 30 नवंबर, 2023 को बीएसई, एनएसई पर हुई। कंपनी ने आईपीओ का इश्यू प्राइा ₹475 से ₹500 प्रति शेयर तय किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें