Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारShare Market Live Updates 25 April nse bse nifty sensex kotak bank ircon hero motocorp

बाजार में लगातार पांचवें दिन तेजी, सेंसेक्स एक बार फिर 74000 के पार बंद, कोटक बैंक क्रैश

  • बीएसई में शुरुआती कारोबार में बिकवाली का जोर रहा लेकिन बाद में यह उबरकर बढ़त लेने में सफल रहा। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 486.50 अंक यानी 0.66 प्रतिशत चढ़कर 74,339.44 अंक पर बंद हुआ।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 25 April 2024 05:03 PM
share Share

Share Market Updates 25 April:  शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। लगातार पांचवें कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली। बीएसई में शुरुआती कारोबार में बिकवाली का जोर रहा लेकिन बाद में यह उबरकर बढ़त लेने में सफल रहा। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 486.50 अंक यानी 0.66 प्रतिशत चढ़कर 74,339.44 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 718.31 अंक तक उछलकर 74,571.25 पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 167.95 अंक यानी 0.75 प्रतिशत बढ़कर 22,570.35 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स के समूह में शामिल एक्सिस बैंक के शेयरों ने छह प्रतिशत तक की बड़ी छलांग लगाई। बैंक के सकारात्मक तिमाही नतीजों से उसे निवेशकों का समर्थन मिला। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, नेस्ले, सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचसीएल भी बढ़त के साथ बंद हुईं।

कोटक बैंक हुआ क्रैश

दूसरी तरफ रिजर्व बैंक की सख्त कार्रवाई से गुजरने के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में 10.85 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई। रिजर्व बैंक ने आईटी मानकों का बार-बार उल्लंघन किए जाने पर कोटक महिंद्रा बैंक को ऑनलाइन नए ग्राहक जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से तत्काल रोक दिया है। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, बजाज फाइनेंस, मारुति और एशियन पेंट्स के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई।

एशिया के बाजार का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की निचले स्तर पर बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजारों में बुधवार को मिलाजुला रुख देखा गया था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत चढ़कर 88.07 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। 

ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स के सुझाए आज इन शेयरों पर लगाएं दांव

वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार में बुधवार को उतार-चढ़ाव रहा। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 42.77 अंक या 0.11% गिरकर 38,460.92 पर आ गया। एसएंडपी 500 1.08 अंक या 0.02% बढ़कर 5,071.63 पर, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 16.11 अंक या 0.10% बढ़कर 15,712.75 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें:कोटक महिंद्रा बैंक पर इसलिए चला RBI का डंडा, IT सिस्टम में मिली थीं बड़ी खामियां

वहीं, मेटा प्लेटफ़ॉर्म के शेयर की कीमत 11% गिर गई। टेस्ला के शेयरों ने 12% की छलांग लगाई। अल्फाबेट के शेयरों में 3% और माइक्रोसॉफ्ट के शेयर की कीमत में 2% की गिरावट आई।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें