Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारstock to buy today 25 april Glenmark Godrej Consumer Products IRCON Alembic hero MotoCorp Cosmo First Bectors Food

Stock to Buy: शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स के सुझाए आज इन शेयरों पर लगाएं दांव

  • Stocks to buy: मार्केट एक्सपर्ट्स चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया; प्रभुदास लीलाधर के टेक्नीकल रिसर्च एनॉलिस्ट शिजू कूथुपालक्कल और बोनान्जा पोर्टफोलियो के अनुसंधान विश्लेषक मितेश करवा ने सात शेयरों को खरीदने की सिफारिश की है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 25 April 2024 08:56 AM
share Share

Stock to buy: आज शेयर बाजार एक्सपर्ट्स के सुझाए कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं, जो आपको इंट्रा डे में मुनाफा कमा कर दे सकते हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया; प्रभुदास लीलाधर के टेक्नीकल रिसर्च एनॉलिस्ट शिजू कूथुपालक्कल और बोनान्जा पोर्टफोलियो के अनुसंधान विश्लेषक मितेश करवा ने सात शेयरों को खरीदने की सिफारिश की है।

सुमीत बगाड़िया के स्टॉक

ग्लेनमार्क: ₹1140 के टार्गेट के लिए ग्लेनमार्क को ₹1071 पर खरीदें और स्टॉप लॉस ₹1019 का लगाकर चलें।

क्यों खरीदें: ग्लेनमार्क शेयर का भाव वर्तमान में 1070.95 के स्तर पर है, जो अपने 20 दिन के ईएमए लेवल के करीब ₹1019 के सपोर्ट लेवल से एक मजबूत वृद्धि का प्रदर्शन कर रहा है। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स वर्तमान में 68.91 पर कारोबार कर रहा है और स्टॉक में मजबूती का संकेत दे रहा है।

ये भी पढ़ें:शेयर हो तो ऐसा, 15 दिन में डबल हो गया पैसा, एक साल में 10 गुना रिटर्न

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स: ₹1295 के लक्ष्य के लिए इस स्टॉक को ₹1212.80 पर खरीदें। स्टॉप लॉस ₹1165 का लगाएं।

क्यों खरीदें: गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का शेयर ₹1212.8 पर है, जो ₹1200 से ₹1230 के दायरे में चल रहा है और ब्रेकआउट के लिए तैयार है।

शिजू कूथुपालक्कल के शेयर

इरकॉन: ₹241.45 पर खरीदें और टार्गेट ₹257 का रखें, साथ में स्टॉप लॉस ₹234 का लगाना न भूलें।

क्यों खरीदें: इरकॉन के शेयरों के आने वाले सत्रों में और चढ़ने की उम्मीद है। डेली चार्ट पर ₹240 के रेजिस्टेंट जोन को तोड़ने के लिए एक बड़ी तेजी वाली कैंडल के गठन का संकेत दिया है। बढ़ते वॉल्यूम को देखते हुए, हम ₹234 के लेवल पर स्टॉप लॉस को ध्यान में रखते हुए ₹257 के शुरुआती लक्ष्य के लिए स्टॉक पर दांव लगा सकते हैं।

एलेम्बिक: ₹95.75 पर खरीदें, लक्ष्य ₹101 का रखें और स्टॉप लॉस ₹93 का लगाना न भूलें।

क्यों खरीदें: एलेम्बिक की कीमत ने डेली चार्ट पर ₹91 से ₹92 के महत्वपूर्ण 50EMA क्षेत्र के पास समर्थन लेते हुए हाई-लो गठन का संकेत दिया है और आगे बढ़ने की उम्मीद है। आरएसआई अच्छी स्थिति में है और बढ़ रहा है। हम ₹93 के स्तर के स्टॉप लॉस को ध्यान में रखते हुए ₹101 के शुरुआती लक्ष्य के लिए स्टॉक खरीदने का सुझाव देते हैं।

हीरो मोटोकॉर्प: ₹4560 के टार्गेट के लिए ₹4393 पर खरीदें और स्टॉप लॉस ₹4305 का लगाकर चलें।

क्यों खरीदें: हीरो मोटोकॉर्प के शेयर महत्वपूर्ण 100 अवधि एमए को पार करते हुए ₹4465 के स्तर पर एक महत्वपूर्ण गिरावट का संकेत दिया है और हम आने वाले सत्रों में और वृद्धि की उम्मीद कर सकते हैं। आरएसआई ओवरसोल्ड जोन के करीब है और ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के साथ आगे खरीदारी जारी रखने का संकेत दिया है।

मितेश करवा के स्टॉक

कॉस्मो फर्स्ट: ₹626 से ₹628 पर खरीदें, लक्ष्य ₹666 का रखें और स्टॉप लॉस ₹609 का लगाना न भूलें।

क्यों खरीदें: कॉस्मो फर्स्ट शेयर दैनिक समय सीमा पर तेजी के पैटर्न से बाहर निकलते हुए और तेजी से कैंडलस्टिक बनाते हुए देखा जाता है, यही कारण है कि ₹666 तक के लक्ष्य के लिए खरीद की सिफारिश शुरू की जाती है।

बेक्टर्स फूड: ₹1155 से ₹1157 पर खरीदें, लक्ष्य ₹1234 का रखें और स्टॉप लॉस ₹1120 का लगाएं।

क्यों खरीदें: बेक्टरफ़ूड को ₹1120 से नीचे स्टॉप लॉस के साथ ₹1155 से ₹1157 तक की गिरावट पर खरीदारी शुरू करें।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें