₹314 से टूटकर ₹63 पर आ गया यह शेयर, अब खरीदने की मची लूट, आज 20% का लगा अपर सर्किट, इस खबर का असर
- MTNL Share Price: सरकार द्वारा संचालित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के शेयर पिछले कुछ सेशंस से फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को 20% तक चढ़ गए।
MTNL Share Price: सरकार द्वारा संचालित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के शेयर पिछले कुछ सेशंस से फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को 20% तक चढ़ गए और 64 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी खबर है। दरअसल, एमटीएनएल ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है कि सरकार एमटीएनएल के बॉन्ड बकाया का भुगतान करेगी। दूरसंचार विभाग के एक सूत्र ने कहा है कि इसमें कोई चूक नहीं होगी और यह राशि 20 जुलाई की तय तारीख से पहले चुका दी जाएगी। बता दें कि यह कदम इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे एमटीएनएल के सामने खड़ा संकट टल जाएगा। कंपनी ने बढ़ते वित्तीय संकट के बीच इस सप्ताह शेयर बाजार को बताया था कि वह अपर्याप्त फंड के कारण कुछ बॉन्डधारकों को ब्याज का भुगतान करने में असमर्थ है। यह ब्याज 20 जुलाई, 2024 को ड्यू है।
क्या है डिटेल
दूरसंचार विभाग (डीओटी) के सूत्रों ने कहा कि सरकार कदम उठाएगी और उक्त बकाया का भुगतान करेगी, और जोर देकर कहा कि इसपर कोई चूक नहीं होगी। सूत्रों ने कहा, ‘‘बकाया राशि का भुगतान तय तारीख से पहले किया जाएगा।’’ बता दें कि बढ़ते वित्तीय संकट के बीच एमटीएनएल ने पिछले सप्ताह शेयर बाजार को बताया था कि वह 'पर्याप्त कोष के अभाव में' कुछ बॉन्डधारकों को ब्याज भुगतान कर पाने में असमर्थ है। दिल्ली और मुंबई में दूरसंचार सेवाएं देने वाली सरकारी कंपनी एमटीएनएल का ग्राहक आधार पिछले वर्षों में लगातार घटा है। एमटीएनएल का घाटा वित्त वर्ष 2022-23 के 2,915.1 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 3,267.5 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष में एमटीएनएल का परिचालन राजस्व 14.6 प्रतिशत घटकर 798.56 करोड़ रुपये रह गया।
आपको बता दें कि एमटीएनएल, दूरसंचार विभाग और बीकन ट्रस्टीशिप लिमिटेड के बीच हस्ताक्षरित त्रिपक्षीय समझौते (टीपीए) के अनुसार एमटीएनएल को देय तिथि से 10 दिन पहले एस्क्रो खाते में पर्याप्त राशि के साथ अर्धवार्षिक ब्याज का भुगतान करना होगा। एमटीएनएल ने कहा कि टीपीए के प्रावधानों के मद्देनजर, यह सूचित किया जाता है कि अपर्याप्त फंड के कारण, एमटीएनएल एस्क्रो खाते में पर्याप्त राशि जमा नहीं कर सकी है।
लगातार चढ़ रहा शेयर
आपको बता दें कि एमटीएनएल के शेयर पिछले पांच कारोबारी दिन में 50% चढ़ गए हैं। इस साल YTD में अब तक यह शेयर 90% और सालभर में 226% तक चढ़ गया है। पिछले साल इस शेयर की कीमत 19 रुपये थी। हालांकि, लंबी अवधि में इसने अपने निवेशकों को नुकसान कराया है। 18 फरवरी 2000 में इस शेयर की कीमत 314 रुपये थी। वर्तमान प्राइस के हिसाब से यह अब तक 80% तक टूट चुका है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।