Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारLIC shares may jump up to rs 1270 now the price is below rs 900 buy sell or hold

₹1270 तक जाएंगे LIC के शेयर, अभी 900 के नीचे है भाव, खरीदें, बेचें या होल्ड करें

  • LIC Share Price: 900 रुपये के नीचे आ चुके एलआईसी के शेयर आने वाले दिनों में आपको मालामाल कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स ने इसका टार्गेट प्राइस 1270 रुपये रखा है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 13 May 2024 01:23 PM
share Share
Follow Us on

LIC Share Price: आज भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC के शेयर भले ही गिरावट के शिकार हैं, लेकिन आने वाले दिनों में ये आपको मालामाल कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स ने इसका टार्गेट प्राइस 1270 रुपये रखा है। ब्रोक्रेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने 13 मई 2024 के नोट में इसमें खरीदारी की सिफारिश की है। इसके अलावा पांच और एक्स्पर्ट्स इसको लेकर बुलिश हैं।

आज एलआईसी के शेयर एनएसई पर 910.90 रुपये पर खुले और इसके बाद 888.60 रुपये तक लुढ़क गए। दोपहर सवा एक बजे के करीब यह स्टॉक 890 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था।

आज की गिरावट को लेकर एलआईसी का स्टॉक पिछले 5 दिन में 5 फीसद से अधिक और एक महीने में 7% से अधिक टूट चुका है। हालांकि, पिछले छह महीने में इसने करीब 97 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसने 56 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है।

एलआईसी खरीदें, बेचें या होल्ड करें

एलआईसी पर घरेलू ब्रोक्रेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने इसमें खरीदारी की सिफारिश की है। मौजूदा रेट से इसमें 42 फीसद से अधिक उछाल की उम्मीद है। फर्म ने इसका टार्गेट प्राइस 1270 रुपये रखा है। कुल 17 एनॉलिस्ट में से 9 ने एलआईसी के शेयरों पर Strong Buy रेटिंग दी है। जबकि, 3 ने Buy और दो ने Hold करने को कहा है।

ये भी पढ़ें:शेयर बाजार में दहाड़ रहा है ये डिफेंस स्टॉक, शेयरों की मची है लूट, भाव 14% बढ़ा

एलआईसी शेयर होल्डिंग पैटर्न

पिछली तीन तिमाहियों से प्रमोटर्स ने एलआईसी की शेयर होल्डिंग में बदलाव नहीं किया है। इसमें इनकी हिस्सेदारी 96.50फीसद है। इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी पिछली तिमाही के 0.06 फीसद से बढ़ाकर 0.13 फीसद कर ली है। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 0.89 फीसद से घटाकर 0.79 फीसद कर ली है, जिसमें म्युचुअल फंडों ने हिस्सेदारी कम की है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें