Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Defence Stock BEML ltd jumps 14 percent after strong q4 result details here

शेयर बाजार में दहाड़ रहा है ये डिफेंस स्टॉक, शेयरों की मची है लूट, कीमतों में 14% की तेजी

  • Multibagger Stock: शेयर बाजार में आज पीएसयू स्टॉक बीईएमएल लिमिटेड के शेयरों में 14 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल मजबूत तिमाही नतीजों के आने बाद दर्ज की गई है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 13 May 2024 01:32 PM
share Share
Follow Us on

BEML Ltd Share price: सरकारी कंपनी बीईएमएल लिमिटेड के शेयरों में आज 14 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। सोमवार को कंपनी के शेयरों में आई तेजी के पीछे की वजह मजबूत तिमाही नतीजों को माना जा रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 62.9 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। बता दें, बीईएमएल लिमिटेड रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है।

सोमवार को बीएसई में बीईएमएल लिमिटेड के शेयर 3352.85 रुपये के लेवल पर ओपन हुए। लेकिन कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 14.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 3666.60 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें:Tata Motors के निवेशक सहमें! 9% लुढ़का भाव, एक्सपर्ट्स की बातों ने बढ़ाई चिंता

कंपनी का नेट प्रॉफिट 256.80 करोड़ रुपये का इजाफा

कंपनी की तरफ से दी जानकारी के अनुसार बीईएमएल का नेट प्रॉफिट 256.80 करोड़ रुपये रहा है। जबकि कंपनी का रेवन्यू 9 प्रतिशत के इजाफे के साथ 1513.70 करोड़ रुपये का रहा है। वहीं, कंपनी के EBITDA में 29.2 प्रतिशत इजाफा हुआ। बीईएमएल का EBITDA मार्च क्वार्टर में 370.40 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी एक शेयर पर दे रही है 15.5 रुपये का डिविडेंड

कंपनी के बोर्ड ने हर शेयर पर 15.5 रुपये का डिविडेंड देने की सलाह दी है। यानी 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 155 प्रतिशत का फायदा हो सकता है।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन शानदार

trendlyne के डाटा के अनुसार पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों कीमतों में 165 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने इस स्टॉक ने शेयर बाजारों में 65.80 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में 6.8 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें, कंपनी नें सरकार की कुल हिस्सेदारी 54 प्रतिशत की है।

कंपनी का 52 वीक हाई 4,139.40 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1,365 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 15,153.39 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें