23 अप्रैल को ओपन हो रहा है IPO, ग्रे मार्केट में कंपनी का दबदबा, कीमत 100 रुपये से कम
- एमफोर्स का आईपीओ 23 अप्रैल को ओपन होने जा रहा है। ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन शानदार है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 93 रुपये से 98 रुपये प्रति शेयर है।
Emmforce Autotech IPO: आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। एमफोर्स ऑटोटेक आईपीओ इसी हफ्ते ओपन होने जा रहा है। कंपनी आईपीओ के जरिए 53.90 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी। वहीं, कंपनी 55 लाख शेयर जारी करेगी। बता दें, आईपीओ का प्राइस बैंड 93 रुपये से 98 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
क्या है लॉट साइज? (Emmforce Autotech IPO Lot size)
एमफोर्स ऑटोटेक आईपीओ 23 अप्रैल को ओपन होगा। वहीं, निवेशकों के पास 26 अप्रैल 2024 तक का मौका इन्वेस्टमेंट के लिए रहेगा। कंपनी ने 1200 शेयरों का लॉट साइज बनाया है। जिस वजह से एक निवेशक को कम से कम 1,17,600 रुपये का दांव लगाना होगा। ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन शानदार है।
क्या है जीएमपी? (Emmforce Autotech IPO GMP Today)
टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 60 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। अगर यही ट्रेंड रहा तो आईपीओ की लिस्टिंग 158 रुपये के लेवल पर हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो निवेशकों को पहले दिन ही 61.22 प्रतिशत का फायदा हो सकता है।
इस आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 26 अप्रैल को किया जाएगा। कंपनी की लिस्टिंग 30 अप्रैल 2024 को होगी। कंपनी बीएसई एसएमई में लिस्ट होगी। बता दें, एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 22 जनवरी को ओपन होगा।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।