Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारaster dm healthcare ltd will give 118 rupees dividend record date this week

1 शेयर पर 118 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

  • एस्टर डीएम हेल्थकेयर लिमिटेड की तरफ से योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 118 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है। जोकि इस हफ्ते है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम Sun, 21 April 2024 09:01 AM
share Share

Dividend Stock: डिविडेंड देने वाली कंपनियों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। इस हफ्ते शेयर बाजार में एस्टर डीएम हेल्थकेयर लिमिटेड (Aster DM Healthcare Ltd) एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगा। कंपनी एक शेयर पर 118 रुपये का डिविडेंड दे रही है। बता दें, शेयर बाजार में कंपनी के स्टॉक का भाव 600 रुपये से कम है।

ये भी पढ़ें:3 महीने में पैसा डबल, इस खबर के बाद शेयरों का मची लूट, 15% चढ़ा भाव

रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

एस्टर डीएम हेल्थकेयर लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 118 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 23 अप्रैल की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड डेट बुक में रहेगा उसे डिविडेंड का लाभ मिलेगा।

कंपनी ने शेयर बाजारों की दी जानकारी में कहा है कि स्पेशल डिविडेंड का भुगतान ऐलान के 30 दिन के अंदर कर दिया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें:देश के दिग्गज बैंक ने डिविडेंड देने का किया है ऐलान, हर शेयर पर कितना फायदा?

शेयर बाजारों में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 0.24 प्रतिशत की गिरावट के बाद 520.80 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 18 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 58.2 प्रतिशत का फायदा हुआ है।

1 साल में पैसा डबल

पिछले एक साल में एस्टर डीएम हेल्थकेयर लिमिटेड के शेयरों का भाव 104 प्रतिशत बढ़ा है। यानी इस दौरान पोजीशनल निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिक हो गया है। बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 558.30 रुपये और 52 वीक लो लेवल 238.90 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 26,014.64 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें