टीसीएस के नतीजों के बाद खटाखट बढ़ने लगे आईटी कंपनियों के शेयर
- Nifty IT: अब निफ्टी आईटी इंडेक्स में 4.20 पर्सेंट का बंपर उछाल है। इसमें शामिल टीसीएस में 6.02 फीसद की तेजी है। एम्फेसिस में 5.83, कोफोर्ज में 6.48, एलटीआईमाइंडट्री में 3.28, विप्रो में 4.47, पर्सिस्टेंट में 4.75, एलटीटीएस में 3.26 पर्सेंट की तेजी है।
IT Share Live 1:13 PM: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के गुरुवार को आए पहली तिमाही के नतीजों से आईटी कंपनियों के शेयरों को पंख लग गए हैं। शेयरों के भाव खटाखट बढ़ रहे हैं।अब निफ्टी आईटी इंडेक्स में 4.20 पर्सेंट का बंपर उछाल है। इसमें शामिल टीसीएस में 6.02 फीसद की तेजी है। एम्फेसिस में 5.83, कोफोर्ज में 6.48, एलटीआईमाइंडट्री में 3.28, विप्रो में 4.47, पर्सिस्टेंट में 4.75, एलटीटीएस में 3.26 पर्सेंट की तेजी है। एचसीएल टेक में 2.79, टेक महिंद्रा में 2.99 और इन्फोसिस में 3.09 फीसद की उछाल है।
IT Share Live 11:15 AM: टीसीएस में 4.13 फीसद की तेजी है। एम्फेसिस में 5.46, कोफोर्ज में 5.18, एलटीआईमाइंडट्री में 4.13, विप्रो में 4.13, पर्सिस्टेंट में 3.75, एलटीटीएस में 3.28 पर्सेंट की तेजी है। एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और इन्फोसिस में भी अच्छी-खासी बढ़त है।
IT Share Live 10:15 AM: आज निफ्टी आईटी इंडेक्स में 2.20 की तेजी है। शुरुआती कारोबार में इस इंडेक्स में शामिल सभी 10 स्टॉक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे। विप्रो, एम्फेसिस, एलटीआई माइंडट्री से लेकर टेक महिंद्रा तक में 3.76 पर्सेंट की उछाल थी।टीसीएस के शेयर 2.91 पर्सेंट ऊपर 4037.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। आज यह स्टॉक एनएसई में 3980 रुपये पर खुलकर दिन के हाई 4044.90 रुपये पर पहुंच गया। कुल 31,69,066 शेयर में ट्रेडिंग हो रही है। जबकि, एम्फेसिस के शेयरों में 3.76 पर्सेंट की उछाल है। आज यह स्टॉक 2709.50 रुपये पर पहुंचने के बाद सुबह सवा दस बजे के करीब 2656.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
एलटीआईमाइंडट्री के शेयर भी 123.90 रुपये उछले
विप्रो की बात करें तो आज इसमें 3.32 पर्सेंट की तेजी है और यह 545 रुपये पर खुलने के बाद 551.85 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। एलटीआईमाइंडट्री के शेयर भी 123.90 रुपये उछल कर 5531.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। कोफोर्ज के शेयर में 121.50 रुपये की बढ़त है और यह 5685 रुपये पर पहुंच गया है। एलटीटीएस में 103 रुपये की बढ़त है और यह 5046 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
इन्फोसिस 2 पर्सेंट से अधिक ऊपर
इन्फोसिस के शेयर 2 पर्सेंट से अधिक ऊपर 1686.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पर्सिस्टेंट में 57.90 रुपये की उछाल है और यह 4676 रुपये पर पहुंच गया है। टेक महिंद्रा में 1.23 और एचसीएल टेक में 0.92 पर्सेंट की तेजी है।
कैसे रहे नतीजे
टीसीएस का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 8.7 प्रतिशत बढ़कर 12,040 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में टीसीएस का शुद्ध लाभ 11,074 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में उसका राजस्व 5.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 62,613 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही की तुलना में टीसीएस का शुद्ध लाभ 3.1 प्रतिशत घटा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।