Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़What impact did TCS Q1 results have on the stock is this a good opportunity to buy

टीसीएस के Q1 रिजल्ट का शेयर पर क्या पड़ा असर, क्या यही है खरीदारी का अच्छा मौका ?

  • TCS Q1 Results Impact on Share: टीसीएस के शेयर को लेकर इन्वेस्टर्स में खरीदारी की होड़ है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में आज दूसरे नंबर पर काबिज इस टेक कंपनी का शेयर 2.42 फीसद की तेजी के साथ 4018.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, बीएसई सेंसेक्स में यह टॉप गेनर है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Fri, 12 July 2024 09:44 AM
share Share

TCS Q1 Results Impact on Share: टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस के पहली तिमाही के नतीजों से इन्वेस्टर्स गदगद हैं। शुरुआती कारोबार में ही टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का शेयर 4000 रुपये के लेवल को पार कर 4035.95 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर सुबह 9:25 बजे यह 99.30 रुपये प्रति शेयर चढ़कर ट्रेड कर रहा था। बता दें गुरुवार को टीएसएस ने अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी किए थे। टीसीएस का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 8.7 प्रतिशत बढ़ गया।

टीसीएस के शेयर को लेकर इन्वेस्टर्स में खरीदारी की होड़ है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में आज दूसरे नंबर पर काबिज इस टेक कंपनी का शेयर 2.42 फीसद की तेजी के साथ 4018.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, बीएसई सेंसेक्स में यह टॉप गेनर है।

टीसीएस शेयर प्राइस हिस्ट्री

पिछले 20 साल में टाटा का यह शेयर 3250 पर्सेंट का छप्परफाड़ रिटर्न दे चुका है। जबकि, 5 साल में 91 और एक साल में 23 पर्सेंट से अधिक की बढ़त हासिल किया है। इस साल अबतक इसमें केवल 5.66 पर्सेंट क बढ़त रही।

टीसीएस खरीदें, बेचें या होल्ड करें

टीएसएस के शेयर को लेकर एक्सपर्ट्स की राय मिलीजुली है। लाइव मिंट के मुताबिक कुल 43 एक्सपर्ट्स में से 25 ने खरीदारी की सिफारिश की है। इनमें से 6 विश्लेषकों ने Strong Buy और 19 ने Buy रेटिंग दी है। जबकि, 11 ने होल्ड की सिफारिश की है। कुल सात ने इस स्टॉक से निकलने यानी बेचने की सलाह दी है।

कैसे रहे नतीजे

पीटीआई के मुताबिक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के जारी किए। टीसीएस का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 8.7 प्रतिशत बढ़कर 12,040 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में टीसीएस का शुद्ध लाभ 11,074 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में उसका राजस्व 5.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 62,613 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही की तुलना में टीसीएस का शुद्ध लाभ 3.1 प्रतिशत घटा है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें