इन्फोसिस के नतीजों के बाद ब्रोक्रेज फर्मों ने दिया नया टार्गेट प्राइस, खरीदें, बेचें या होल्ड करें
- Infosys Target Price: इन्फोसिस के नतीजों के बाद कुछ ब्रोक्रेज फर्मों ने इसकी रेटिंग और टार्गेट प्राइस में बदलाव किया है। इन्फोसिस का मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 30 पर्सेंट उछलकर 7,969 करोड़ रुपये हो गया।
Infosys Target Price: शेयर मार्केट में गिरावट के बीच इन्फोसिस के शेयर सेंसेक्स टॉप लूजर की लिस्ट में आज दूसरे नंबर पर हैं। सुबह 10 बजे के करीब 1.68 फीसद नीचे 1397.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। यह गिरावट तब है जब इन्फोसिस का मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 30 पर्सेंट उछलकर 7,969 करोड़ रुपये हो गया।
इन्फोसिस के नतीजों के बाद कुछ ब्रोक्रेज फर्मों ने इसकी रेटिंग और टार्गेट प्राइस में बदलाव किया है। ब्रोक्रेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि इन्फोसिस का FY25 राजस्व वृद्धि मार्गदर्शन उसके अनुमान से काफी कम है। इन्फोसिस ने अपना मार्जिन मार्गदर्शन बरकरार रखा है, लेकिन मध्यम अवधि में इसमें बढ़ोतरी की संभावना बनी हुई है। मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद है मध्यम अवधि में आईटी खर्च में तेजी का इन्फोसिस प्रमुख लाभार्थी होगा। इसने इसका टार्गेट प्राइस 1,650 रुपये रखा है।
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपने वित्त वर्ष 2025 के दौरान EPS में 2 से 3 प्रतिशत की कटौती की है और इन्फोसिस स्टॉक पर 'खरीद' को पहले के 1,790 रुपये से 1,750 रुपये के नए उचित मूल्य के साथ बरकरार रखा है।
नुवामा ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में विवेकाधीन खर्चों में बढ़ोतरी के कारण इन्फोसिस की वृद्धि में तेजी आएगी। इसने पहले के टार्गेट प्राइस 1,850 रुपये से घटाकर 1,720 रुपये कर दिया है।
इन्फोसिस का मुनाफा चौथी तिमाही में 30 प्रतिशत बढ़ा
बता दें गुरुवार को इन्फोसिस ने शेयर बाजार को जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के नतीजों की जानकारी दी। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6,128 करोड़ रुपये रहा था। इस तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 1.3 पर्सेंट बढ़कर 37,923 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 37,441 करोड़ रुपये था।
कंपनी का नेट प्रॉफिट बीते वित्त वर्ष 2023-24 में 8.9 प्रतिशत बढ़कर 26,233 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले वित्त वर्ष 2022-23 में यह 24,095 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा है कि पिछले वित्त वर्ष में बड़े सौदों का कुल अनुबंध मूल्य अब तक के उच्चतम स्तर 17.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इनमें से 52 प्रतिशत सौदे शुद्ध रूप से नए थे।
डिविडेंड का ऐलान: इस बीच इन्फोसिस के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शेयरधारकों को प्रति शेयर 20 रुपये का अंतिम डिविडेंड देने और आठ रुपये प्रति शेयर का विशेष लाभांश देने की सिफारिश की है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।