Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Greenhitech Ventures Share Price 50 rupee GMP reached 35 rupee IPO Subscribed more than 769 times

50 रुपये का है शेयर, अभी से 35 रुपये का फायदा, 769 गुना लगा है IPO पर दांव

  • ग्रीनहाईटेक वेंचर्स के आईपीओ में शेयर का दाम 50 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 35 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के आईपीओ पर 769 गुना से ज्यादा दांव लगा है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 19 April 2024 09:52 AM
share Share
Follow Us on

एक छोटी कंपनी ग्रीनहाईटेक वेंचर्स के आईपीओ पर लोग टूट पड़े हैं। कंपनी के आईपीओ पर लोगों ने जमकर पैसे लगाए हैं। ग्रीनहाईटेक वेंचर्स के आईपीओ पर टोटल 769 गुना से ज्यादा दांव लगा है। आईपीओ में ग्रीनहाईटेक वेंचर्स के शेयरों का दाम 50 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर गदर काट रहे हैं। ग्रीनहाईटेक वेंचर्स के शेयर तगड़े फायदे के साथ ग्रे मार्केट में ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 70 पर्सेंट के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

85 रुपये के ऊपर लिस्ट हो सकते हैं शेयर
ग्रीनहाईटेक वेंचर्स (Greenhitech Ventures) के आईपीओ में शेयर का दाम 50 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 35 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस हिसाब से ग्रीनहाईटेक वेंचर्स के शेयर 85 रुपये के करीब बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। यानी, आईपीओ में जिन निवेशकों को ग्रीनहाईटेक वेंचर्स के शेयर अलॉट हुए हैं, वह लिस्टिंग वाले दिन 70 पर्सेंट से ज्यादा फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। कंपनी के शेयर 22 अप्रैल 2024 को लिस्ट होंगे। ग्रीनहाईटेक वेंचर्स के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 6.30 करोड़ रुपये का है।

ये भी पढ़ें:ईरान पर इजरायल के अटैक से हिला शेयर मार्केट, 72000 के नीचे खुला सेंसेक्स

IPO पर लगा 769 गुना से ज्यादा दांव
ग्रीनहाईटेक वेंचर्स (Greenhitech Ventures) के आईपीओ पर टोटल 769.95 गुना दांव लगा है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 597.41 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, अदर्स कैटेगरी में 921.60 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए बोली लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 3000 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को आईपीओ में 1.50 लाख रुपये लगाने पड़े हैं। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 100 पर्सेंट थी, जो कि अब 73.19 पर्सेंट रह जाएगी। आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट्स को पूरा करने और जनरल कॉरपोरेट एक्सपेंसेज में करेगी।

ये भी पढ़ें:ओडिशा में रिकॉर्डतोड़ महंगाई, मौज में हैं दिल्ली वाले

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें