Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market open today on janmashtami live updates sensex nifty bse nse

Share Market Updates 26 August: शेयर बाजार बड़ी बढ़त के साथ बंद, HCL और NTPC आज चमके

  • Share Market Updates 26 August: शेयर बाजार में तेजी का माहौल रहा। सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। एचसीएल और एनटीपीसी के शेयरों में 3-3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 10:24 AM
share Share
पर्सनल लोन

Stock Market Updates: सोमवार का दिन शेयर बाजार के निवेशकों के लिए खुशियों भरा दिन रहा। सेंसेक्स और निफ्टी आज बड़ी बढ़त बनाने में सफल रहा है। सेंसेक्स जहां आज 0.75 प्रतिशत या फिर 611.90 अकों की तेजी के साथ 81,698.11 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी50 आज 0.76 प्रतिशत या फिर 187.45 अंकों की तेजी के साथ 25,010.60 पर बंद हुआ है।

निफ्टी 50 में आज 13 बड़े सेक्टर्स में 12 सेक्टर्स बढ़त बनाने में सफल रहे। आईटी कंपनियों के इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स में आज एचसीएल के शेयर सबसे अधिक 3.47 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए हैं। वहीं, एनटीपीसी के शेयरों भी 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। दूसरी तरफ सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में अडानी पोर्ट्स में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। मारुति, कोटक और नेस्ले के भी शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

ये भी पढ़े:दवा कंपनी को मिली बड़ी सफलता, जानकारी आते ही शेयर सरपट भागे

आज के दिन भर का हाल कैसा रहा?

1:05 PM Share Market Live Updates 26 August: सेंसेक्स आज दिन के हाई 81824 के लेवल पर पहुंचने के बाद अब 678 अंकों की बंपर बढ़त के साथ 81764 के लेवर पर है। निफ्टी भी 25043 का लेवल टच करने के बाद अब 201 अंकों की उछाल के साथ 25024 के लेवल पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में हिन्डाल्को 2.88 फीसद की तेजी के साथ टॉप पर है। इसके बाद 2.76 फीसद की उछाल के साथ ओएनजीसी, 2.56 फीसद की तेजी के साथ एनटीपीसी, 2.35 फीसद ऊपर एचसीएल टेक और 2.10 फीसद ऊपर विप्रो है।

11:20 AM Share Market Live Updates 26 August: आज शेयर मार्केट में रौनक के बीच टाटा केमिकल 1.28 पर्सेंट ऊपर 1619.75 रुपये, पावर ग्रिड 1.26 पर्सेंट, टीसीएस 1.29 पर्सेंट, एनटीपीसी 1.28 पर्सेंट, टाटा मोटर्स 1.18 पर्सेंट, रिलायंस 1.08 पर्सेंट, इन्फोसिस 1.08 पर्सेंट, एचडीएफसी बैंक 1.06 पर्सेंट ऊपर ट्रेड कर रहे हैं।

10:25 AM Share Market Live Updates 26 August: आज शेयर मार्केट में रौनक के बीच सेंसेक्स-निफ्टी में बंपर उछाल है। बीएसई का 30 शेयरों इंडेक्स सेंसेक्स 672 अंकों की बंपर उछाल के साथ 81758 के लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी ने भी 201 अंकों की उड़ान भरी है। यह अब 25024 के लेवल पर पहुंच गया है।

9: 55 AM Share Market Live Updates 26 August: आज शेयर मार्केट में रौनक के बीच सेंसेक्स में बंपर उछाल है। बीएसई का 30 शेयरों वाला यह इंडेक्स 547 अंकों की बंपर उछाल के साथ 81630 के लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी ने भी 155 अंकों की उड़ान भरी है। यह अब 25000 के लेवल से केवल 22 अंक पीछे 24978 के लेवल पर है।

9:15 AM Share Market Live Updates 26 August: आज शेयर मार्केट में रौनक है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 302 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 81388 के लेवल पर खुलने में कामयाब हुआ। जबकि, नेशनल स्टॉक का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 82 अंकों की उछाल के साथ 24906 पर खुला।

8:00 AM Share Market Live Updates 26 August: आज जन्माष्टमी के अवसर पर जहां बैंक बंद हैं, वहीं शेयर मार्केट खुला है। ग्लोबल संकेतों को देखते हुए आज सेंसेक्स और निफ्टी 50 के हाई लेवल पर खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, गिफ्ट निफ्टी 24,916 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 60 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।

लाइव मिंट की खबर के मुताबिक दूसरी ओर एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार मौद्रिक नीति में ढील की उम्मीदों के कारण पिछले सप्ताह उच्च स्तर पर बंद हुआ।अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने अपना सबसे मजबूत संकेत दिया कि ब्याज दरों में कटौती जल्द ही आ रही है। वहीं, शुक्रवार को सेंसेक्स 33.02 अंक या 0.04 फीसद बढ़कर 81,086.21 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 11.65 अंक या 0.05 फीसद बढ़कर 24,823.15 पर बंद हुआ।

 

ये भी पढ़े:Business News Hindi Live August 26, 2024: आज जन्माष्टमी के मौके पर क्या बंद रहेंगे बैंक? घर से निकलने से पहले पढ़ें यह खबर

एशियन मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में सोमवार को मिलाजुला रुख रहा। जापान का निक्केई 225 1.09 फीसद गिर गया, जबकि टॉपिक्स में 1.02 फीसद की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.22 फीसद और कोस्डैक 0.19 प्रतिशत मजबूत हुआ। हांगकांग हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने उच्च शुरुआत का संकेत दिया।

वॉल स्ट्रीट का हाल

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की सुस्त टिप्पणी के बाद वॉल स्ट्रीट अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को उच्च स्तर पर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 462.3 अंक या 1.14 फीसद बढ़कर 41,175.08 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 63.97 अंक या 1.15 फीसद बढ़कर 5,634.61 पर। नैस्डैक कंपोजिट भी 258.44 अंकों की तेजी या 1.47 फीसद उछलकर 17,877.79 पर बंद हुआ।

अन्य ग्लोबल संकेत क्या हैं

ग्लोबल मार्केट में सोमवार को सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। हाजिर सोना 0.2 फीसद बढ़कर 2,516.09 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.2 फीसद बढ़कर 2,551.30 डॉलर हो गया। वहीं, डॉलर लगभग 13 महीनों में अपने निचले स्तर के पास मंडरा रहा था। जबकि, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई क्योंकि दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल की स्ट्राइक के बाद मध्य पूर्व में संघर्ष बढ़ गया।

ब्रेंट कच्चा तेल 0.70 फीसद बढ़कर 79.57 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड वायदा 0.74 फीसद बढ़कर 75.38 डॉलर हो गया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें