Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market live updates 9 october nse bse sensex nifty rbi monetary policy impact

गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 167 अंक टूटा, निफ्टी भी धड़ाम

  • Share Market Updates 9 October: शेयर बाजार आज बुधवार को 167.71 अंक यानी 0.21% गिरकर 81,467.10 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई 31.20 अंक (-0.12%) गिरकर 24,981.95 पर बंद हुआ है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 01:25 PM
share Share

Share Market Updates 9 October: शेयर बाजार आज बुधवार को 167.71 अंक यानी 0.21% गिरकर 81,467.10 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई 31.20 अंक (-0.12%) गिरकर 24,981.95 पर बंद हुआ है।

बता दें कि दोपहर के कारोबार ही शेयर मार्केट की रफ्तार कम होने लगी थी। सेंसेक्स इंट्रा डे में केवल 112 अंक ऊपर 81747 पर था। जबकि, निफ्टी 54 अंकों की बढ़त के साथ 25067 पर। आज निफ्टी ने 25234 का दिन का हाई बनाया था। वहीं, सेंसेक्स 82,319.21 के लेवल पर पहुंचने के बाद कमजोर हो रहा।

12:54 PM Share Market Live Updates 9 October: आरबीआई की मौद्रिक नीति के ऐलान के बाद शेयर मार्केट फिर तेजी की पटरी पर है। सेंसेक्स 400 अंक ऊपर 82035 और निफ्टी 140 अंकों की बढ़त के साथ 25153 पर पहुंच गया है।

12:16 PM Share Market Live Updates 9 October: आरबीआई की मौद्रिक नीति के ऐलान के बाद शेयर मार्केट में बढ़त अब कम हो गई है। हालांकि, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों हरे निशान पर हैं। सेंसेक्स 274 अंक नीचे 81909 और निफ्टी 107 अंकों की बढ़त के साथ 25121 पर आ गया है।

10:54 AM Share Market Live Updates 9 October: आरबीआई की मौद्रिक नीति के ऐलान के बाद शेयर मार्केट में रौनक बढ़ गई है। सेंसेक्स 629 अंकों की उछाल के साथ 82263 पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी 197 अंकों की बढ़त के साथ 25210 पर पहुंच गया है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में श्रीराम फाइनेंस करीब 4 पर्सेंट ऊपर है। ट्रेंट में 2.75 पर्सेंट की बढ़त है। स्टेट बैंक में 2.72 पर्सेंट ऊपर है। बजाज फाइनेंस 2.67 और टाटा मोटर्स में 2.54 पर्सेंट की तेजी है।

10:13 AM Share Market Live Updates 9 October: आरबीआई की मौद्रिक नीति के ऐलान के साथ ही शेयर मार्केट में तेजी बढ़ गई है। सेंसेक्स 481 अंकों की उछाल के साथ 82116 पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी 151 अंकों की बढ़त के साथ 25164 पर पहुंच गया है।

9:32 AM Share Market Live Updates 9 October: आरबीआई की मौद्रिक नीति के ऐलान के पहले टेक महिंद्रा के शेयरों में 2.24 पर्सेंट की उछाल है। टाटा मोटर्स में 2 पर्सेंट की तेजी है। बजाज फाइनेंस, स्टेट बैंक, मारुति, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व में भी एक फीसद से अधिक तेजी है।

9:15 AM Share Market Live Updates 9 October: शेयर मार्केट की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। आरबीआई की मौद्रिक नीति के ऐलान के पहले सेंसेक्स 319 अंक ऊपर 8154 के लेवल पर खुला। जबकि, निफ्टी 52 अंकों की बढ़त के साथ 25065 पर खुलने में कामयाब हुआ।

Share Market Live Updates 9 October: भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले बुधवार को घरेलू शेयर मर्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के बढ़त के साथ खुलने की संभावना है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हुआ, जबकि प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में तेजी के चलते अमेरिकी शेयर बाजार में रातभर तेजी रही।

निवेशकों की निगाह आज आरबीआई की मौद्रिक नीति पर

निवेशकों की निगाह आज आरबीआई की मौद्रिक नीति घोषणा पर रहेगी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति द्वारा रेपो दर को अपरिवर्तित रखने की उम्मीद है, लेकिन वह नीतिगत रुख में बदलाव कर सकती है।

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार उछाल आया और छह सेशन की लगातार बिकवाली के बाद मजबूत बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 584.81 अंक या 0.72 फीसद बढ़कर 81,634.81 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 217.40 अंक या 0.88 फीसद बढ़कर 25,013.15 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें:टाटा को घाटा पहुंचाने वाली कंपनी खरीदने की तैयारी में एयरटेल

आज घरेलू मार्केट के लिए ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजार: एशियाई बाजारों में तेजी के बाद वॉल स्ट्रीट में बढ़त के साथ कारोबार हुआ। जापान के निक्केई 225 में 1 फीसद की वृद्धि हुई, जबकि टॉपिक्स में 0.5 फीसद की। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने उच्च शुरुआत का संकेत दिया। दक्षिण कोरिया के बाजार सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद हैं।

गिफ्ट निफ्टी टुडे: गिफ्ट निफ्टी 25,160 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 28 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए हल्की सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

ये भी पढ़ें:कच्चे तेल के भाव में भारी गिरावट, इजरायल-ईरान टेंशन से है कनेक्शन

वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार सूचकांक मंगलवार को टेक शेयरों में खरीदारी के कारण उच्च स्तर पर बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 126.13 अंक या 0.30 फीसद बढ़कर 42,080.37 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 55.19 अंक या 0.97 फीसद बढ़कर 5,751.13 अंक पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक कंपोजिट 259.01 अंक या 1.45 फीसद बढ़कर 18,182.92 पर बंद हुआ।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें