Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 9 January sensex nifty nse bse top gainers losers

शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट, 78000 के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम

  • Share Market Live Updates 9 January: शेयर बाजार एक बार फिर बिकवाली मोड में आ गया है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 528.28 अंक टूटकर 77,620.21 अंक पर बंद हुआ।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on

Share Market Live Updates 9 January: भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर बिकवाली मोड में आ गया है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 528.28 अंक टूटकर 77,620.21 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी की बात करें तो 162.45 अंक के नुकसान से 23,526.50 अंक पर रहा।

12:10 PM Share Market Live Updates 9 January:शेयर मार्केट में गिरावट बढ़ गई है। सेंसेक्स 423 अंक नीचे 77725 के लेवल पर आ गया है। निफ्टी भी 135 अंकों की गिरावट के साथ 23553 पर आ गया है। आज एनएसई पर कुल 2654 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें केवल 933 हरे निशान पर हैं, जबकि 1632 में गिरावट यानी लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।

10:40 AM Share Market Live Updates 9 January:शेयर मार्केट में गिरावट के बावजूद एफएमसीजी स्टॉक्स में तेजी है। ब्रिटानिया के शेयर 3.44 पर्सेंट ऊपर 5027.07 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं और ये निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में टॉप पर हैं। इसके अलावा हिन्दुस्तान यूनिलीवर में 2.87, आईटीसी में 2.02 और नेस्ले में 1.69 पर्सेंट की तेजी है।

9:30 AM Share Market Live Updates 9 January:शेयर मार्केट में गिरावट का सिलसिला जारी है। सेंसेक्स 217 अंक टूटकर 77930 पर आ गया है। जबकि, निफ्टी 65 अंकों के नुकसान के साथ 23623 पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में कोटक बैंक, हिन्डाल्को, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इन्फोसिस जैसे स्टॉक्स हैं। दूसरी ओर टॉप लूजर्स में एलएंडटी, टाटा मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल, ट्रेंट और ओएनजीसी हैं।

9:15 AM Share Market Live Updates 9 January: शेयर मार्केट की शुरुआत आज मिक्स्ड रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स जहां 57 अंकों के फायदे के साथ 78206 पर खुला, वहीं एनएसई के 50 स्टॉक्स वाले बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने 14 अंकों के नुकसान के साथ 23674 के लेवल से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।

Share Market Live Updates 9 January: ग्लोबल मार्केट्स से कमजोर संकेतों के बाद गुरुवार यानी आज 9 जनवरी को घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के गिरावट के साथ खुलने के आसार हैं। क्योंकि, एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार रात भर ट्रेजरी यील्ड और डॉलर में बढ़ोतरी के साथ बंद हुए।

भारतीय स्टॉक मार्केट की बात करें तो बुधवार को सेंसेक्स 50.62 अंक या 0.06 फीसद की गिरावट के साथ 78,148.49 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 18.95 अंक या 0.08 फीसद कम होकर 23,688.95 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें:सुभाष घई की कंपनी मुक्ता आर्ट्स समेत इन 6 शेयरों पर लगाएं दांव, दाम ₹100 से कम

एशियाई बाजार

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक एशियाई बाजारों में गुरुवार को गिरावट का कारोबार हुआ। जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 0.14 फीसद गिर गया और टॉपिक्स में 0.29 फीसद की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक 0.1 फीसद गिरा, जबकि कोस्डैक 0.38 फीसद गिरा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कम शुरुआत का संकेत दिया।

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 23,715 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 66 अंकों की छूट है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए कमजोर शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट का हाल

अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को मिश्रित बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 106.84 अंक या 0.25 फीसद बढ़कर 42,635.20 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 9.20 अंक या 0.16 फीसद बढ़कर 5,918.23 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 10.80 अंक या 0.06 फीसद की गिरावट के साथ 19,478.88 पर बंद हुआ।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें