सुभाष घई की कंपनी मुक्ता आर्ट्स समेत इन 6 शेयरों पर लगाएं दांव, दाम ₹100 से कम
- Stocks under Rs 100: आज लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स, आलोक इंडस्ट्रीज, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एमएमटीसी, कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम इंडिया और बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक-एक्टर सुभाष घई की कंपनी मुक्ता आर्ट्स के शेयर खरीदें।
Stocks under Rs 100: इंट्राडे स्टॉक आज ₹100 से कम खरीदने के लिए, मार्केट एक्सपर्ट्स चॉइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगाड़िया, एसएस वेल्थस्ट्रीट की संस्थापक सुगंधा सचदेवा, हेंसेक्स सिक्योरिटीज के एवीपी (शोध) के महेश एम ओझा और लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट ऐंड सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अंशुल जैन ने आज के लिए छह इंट्राडे शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। इनमें लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स, आलोक इंडस्ट्रीज, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एमएमटीसी, कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम इंडिया और बॉलीबुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक-एक्टर सुभाष घई की कंपनी मुक्ता आर्ट्स शामिल हैं।
सुमित बगड़िया का इंट्राडे स्टॉक
लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स: बगड़िया ने लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स को 87.81 रुपये पर खरीदने, टार्गेट 94 रुपये पर रखने और स्टॉप लॉस ₹85 पर लागने को कहा है।
सुगंधा सचदेवा के शेयर
आलोक इंडस्ट्रीज: 100 रुपये से कम में खरीदने के लिए शेयरों में सुगंधा सचदेवा ने आलोक इंडस्ट्रीज को 19.90 रुपये पर खरीदने, लक्ष्य 21.30 रुपये और स्टॉपलॉस 19 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया: सुगंधा ने सेंट्रल बैंक को 52.50 रुपये में खरीदने, लक्ष्य 54.70 रुपये का रखने और स्टॉप लॉस 51 रुपये पर लगाने की सिफारिश की है।
महेश एम ओझा के शेयर
एमएमटीसी: महेश एम ओझा ने एमएमटीसी को 74 रुपये से 76 रुपये पर खरीदने, लक्ष्य 78.50 रुपये, 81 रुपये, 84 रुपये, 88 रुपये का रखने की सलाह दी है।
कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम इंडिया: ओझा ने इसे 72 रुपये से 73.50 रुपये में खरीदने, लक्ष्य 76.50 रुपये, 78 रुपये और 80 रुपये का रखने और स्टॉप लॉस 69.50 रुपये पर लगाने की सिफारिश की है।
अंशुल जैन का डे ट्रेडिंग स्टॉक
मुक्ता आर्ट्स : जैन ने सुभाष घई की कंपनी मुक्ता आर्ट्स को 92.50 रुपये पर खरीदने, लक्ष्य 96.50 रुपये का रखने और स्टॉप लॉस 90 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।