Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 7 October nse bse sensex nifty top gainers losers

ड्रैगन के डर से सहमा शेयर बाजार, 6 दिन में 4786 अंक लुढ़का सेंसेक्स, आज भी निवेशकों के हाथ रहे खाली

  • Share Market Updates 7 October: शेयर मार्केट में एक बार फिर भूचाल आ गया है। सेंसेक्स आज 962 अंक लुढ़क गया था। हालांकि, मार्केट बंद होने से पहले उसमें कुछ रिकवरी देखने को मिली। जिसकी वजह से बीएसई सेंसेक्स फिर से 81000 के पार पहुंचने में सफल रहा।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 Oct 2024 04:00 PM
share Share

Stock Market Updates Today: शेयर बाजार में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में आज फिर से भारी गिरावट देखने को मिली है। चीनी मार्केट में बेहतर संभावनाओं को देखते हुए विदेशी निवेशक (FIIs) लगातार घरेलू शेयर बाजारों से पैसा निकाल रहे हैं। जिसकी वजह से सेंसेक्स में पिछले 6 कारोबारी दिन के दौरान 4786 अंक की गिरावट देखने को मिली है। बता दें, आज बीएसई सेंसेक्स 638 अंक की गिरावट के साथ 81,050 पर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.87 प्रतिशत की गिरावट के बाद 24,795.75 पर बंद हुआ है।

आज दिन में सेंसेक्स 962 अंक की गिरावट के बाद 80,726 अंक पर आ गया था। वहीं, निफ्टी 24,700 के नीचे लुढ़क गया था। 

 

ये भी पढ़ें:झुनझुनवाला ने सेकेंड्स में कमाए ₹400 करोड़, टाटा के इस शेयर का कमाल

1:42 PM Share Market Live Updates 7 October: शेयर मार्केट में एक बार फिर भूचाल आ गया है। सेंसेक्स 887अंक लुढ़क कर 80787 पर आ गया है। निफ्टी गिरावट का दोहरा शतक लगाकर 24716 पर आ गया है। यह 298 अंक टूट चुका है।

1:05 PM Share Market Live Updates 7 October: शेयर मार्केट में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। अच्छी शुरुआत के बाद मार्केट अब बड़ी गिरावट की ओर बढ़ रहा है। सेंसेक्स 694 अंक नीचे 80993 पर आ गया है। निफ्टी गिरावट का दोहरा शतक लगाकर 24770 पर आ गया है।

1:15 AM Share Market Live Updates 7 October: सभी सेक्टोरल इंडेक्स भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। निफ्टी ऑटो, निफ्टी मीडिया, निफ्ट मेटल, निफ्टी पीएसयू बैंक, कंज्यूमर ड्यूराबेल्स, एफएमसीजी, निफ्टी रियल्टी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट आई। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में भी भारी गिरावट है।

1:05 AM Share Market Live Updates 7 October: शेयर मार्केट में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। अच्छी शुरुआत के बाद मार्केट अब बड़ी गिरावट की ओर बढ़ रहा है। सेंसेक्स 575 अंक नीचे 81113 पर आ गया है। निफ्टी गिरावट का दोहरा शतक लगाकर 24809 पर आ गया है। आज के हाई से यह करीब 340 अंक लुढ़क चुका है। एनटीपीसी और अडानी पोर्ट्स 4 पर्सेंट से अधिक टूट चुके हैं। पावर ग्रिड, कोल इंडिया और बीईएल में 3 फीसद से अधिक की तेजी है।

11:55 AM Share Market Live Updates 7 October: शेयर मार्केट सुबह की बढ़त गंवाकर अब लाल निशान पर आ गया है। सेंसेक्स आज के हाई से 1000 अंक टूट चुका है। आज सेंसेक्स ने 81,139.62 का लो बनाया। सेंसेक्स 228 अंक टूटकर 81460 पर आ गया है। निफ्टी भी गिरावट का शतक लगाकर 24907 पर आ गया है।

10:40 AM Share Market Live Updates 7 October: शेयर मार्केट ने सुबह की बढ़त गंवा दी है। सेंसेक्स आज के हाई 82137 के लेवल से गरकर अब 81695 पर आ गया है। दूसरी निफ्टी 29 अंकों की गिरावट के साथ 24985 पर है। आज यह 25143 तक पहुंचा था। निफ्टी टॉप लूजर में आज अडानी पोर्ट्स, बीईएल, ओएनजीसी, कोल इंडिया और अडानी एंटरप्राइजेज हैं, जिनमें 2.39 से लेकर 2.94 पर्सेंट तक की गिरावट है।

9:50 AM Share Market Live Updates 7 October: शेयर मार्केट अभी भले ही हरे निशान पर है, लेकिन सुबह की बढ़त कम हो गई है। आईटीसी में 2 पर्सेंट से अधिक की तेजी है। कोटक बैंक में 1 पर्सेंट की बढ़त है इसके बावजूद सेंसेक्स केवल 123 अंक नीचे 81812 पर है। क्योंकि, टाइटन, अडानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड समेत दिग्गज कंपनियों के शेयरों में गिरावट है।

9:15 AM Share Market Live Updates 7 October: शेयर मार्केट पांच दिन से चली आ रही गिरावट पर आज ब्रेक लग गया है। अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 238 अंकों की बढ़त के साथ 81926 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 69 अंक ऊपर 25084 पर खुलने में कामयाब रहा।

Share Market Live Updates 7 October: घरेलू शेयर मार्केट में लगातार 5 सेशन से चल रहा गिरावट का सिलसिला आज थम सकता है। क्योंकि, ग्लोबल संकेत कुछ ऐसा ही इशारा कर रहे हैं। आज सप्ताह के पहले दिन सोमवार 7 अक्टूबर को एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए। Gift Nify ने भी अच्छे संकेत दिए हैं।

 

ये भी पढ़ें:आज इन 5 ब्रेकआउट शेयरों को खरीदने की सलाह, एक्सपर्ट बुलिश

रॉयटर्स ने बताया कि अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व के लिए नवंबर में 50 बीपीएस के बजाय सिर्फ 25 बीपीएस कटौती करने के लिए बाजार की उम्मीदें चरम पर पहुंच गई हैं। सीएमई के फेडवॉच टूल के अनुसार व्यापारियों ने अब एक चौथाई अंक की कटौती की 95 फीसद संभावना में उम्मीद लगाई, जो पिछले सप्ताह के मध्य में 65 फीसद से ऊपर थी, और कोई कटौती नहीं होने का 5 फीसद मौका था।

इससे पहले शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के सूचकांक लगभग एक प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए, जिससे लगातार पांचवें सत्र में नुकसान हुआ। सेंसेक्स 808.65 अंक या 0.98 फीसद की गिरावट के साथ 81,688.45 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 235.50 अंक या 0.93 फीसद की गिरावट के साथ 25,014.60 पर बंद हुआ।

 

ये भी पढ़ें:अडानी की नजर जर्मनी की सीमेंट कंपनी हीडलबर्ग को खरीदने पर

आज कैसी रह सकती है शेयर मार्केट की चाल

एशियाई बाजार: एशिया के शेयर बाजारों में सोमवार को जापानी शेयरों की अगुवाई में मिलाजुला कारोबार हुआ। जापान के निक्केई 225 में 2.03 फीसद और टॉपिक्स इंडेक्स में 1.62 फीसद की तेजी आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.28 फीसद गिरा, जबकि कोस्डैक 0.37 फीसद बढ़ा।

गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 25,260 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 70 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।

वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को उच्च स्तर पर बंद हुआ, जिसमें डॉऊ जोन्स ने रिकॉर्ड स्थापित किया। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 341.16 अंक या 0.81 फीसद बढ़कर 42,352.75 हो गया, जबकि एसएंडपी 500 51.13 अंक या 0.90 फीसद बढ़कर 5,751.07 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट ने 219.37 अंक या 1.22 फीसद चढ़कर 18,137.85 पर बंद हुआ।

इजरायल-ईरान टेंशन: इजरायल ने रविवार देर रात बेरूत उपनगरों में हवाई हमलों के एक नए दौर के साथ उत्तरी गाजा और दक्षिणी लेबनान पर बमबारी तेज कर दी। फिलिस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि एक मस्जिद पर हमले में कम से कम 19 लोग मारे गए।

क्रूड ऑयल: कच्चे तेल की कीमतों में शुक्रवार को एक साल से अधिक समय में सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी दर्ज करने के बाद गिरावट देखने को मिल। ब्रेंट क्रूड वायदा 0.5 फीसद गिरकर 77.62 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड वायदा 0.5 फीसद गिरकर 74.03 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

सोने के तेवर हुए कम: सोने की कीमतों में गिरावट आई है और अमेरिकी दर में कटौती के लिए दांव मजबूत होने के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई है। स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसद गिरकर 2,650.79 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसद बढ़कर 2,670.20 डॉलर हो गया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें