Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Recommend to buy these 5 breakout stocks today experts are bullish

आज इन 5 ब्रेकआउट शेयरों को खरीदने की सलाह, एक्सपर्ट बुलिश

  • Stocks to Buy: चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगड़िया ने आज पांच ब्रेकआउट शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इनमें श्री रायलसीमा हाई-स्ट्रेंथ हाइपो, क्विक हील टेक्नोलॉजीज, वीआईपी इंडस्ट्रीज, आर सिस्टम इंटरनेशनल और केयर रेटिंग्स शामिल हैं।

Drigraj Madheshia मिंटMon, 7 Oct 2024 09:00 AM
share Share

Stocks to Buy:  चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगड़िया ने आज पांच ब्रेकआउट शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इनमें श्री रायलसीमा हाई-स्ट्रेंथ हाइपो, क्विक हील टेक्नोलॉजीज, वीआईपी इंडस्ट्रीज, आर सिस्टम इंटरनेशनल और केयर रेटिंग्स शामिल हैं। बता दें इजरायल-ईरान युद्ध के बीच, भारतीय शेयर बाजार पिछले सप्ताह शुक्रवार को लगातार पांचवें सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ। मध्य पूर्व क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच निफ्टी 50 इंडेक्स ने दो साल में अपना सबसे खराब सप्ताह दर्ज किया। 

सुमीत बगड़िया के स्टॉक सुझाव आज

सुमीत बगड़िया का मानना है कि CY24 में निफ्टी 50 इंडेक्स में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार की प्रवृत्ति अत्यधिक मंदी हो गई है। चॉइस ब्रोकिंग एक्सपर्ट ने कहा कि 50 शेयरों वाले इंडेक्स को 24,300 से 24,250 के दायरे में काफी सपोर्ट मिला है। निफ्टी बैंक इंडेक्स भी 51,900 अंक से नीचे जाने के बाद कमजोर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि निफ्टी बैंक इंडेक्स के लिए सपोर्ट अब 49,800 से 49,700 के दायरे में है। 

आज खरीदने के लिए शेयर

श्री रायलसीमा हाई-स्ट्रेंथ हाइपो: 757 में खरीदें, लक्ष्य 807 का रखें और स्टॉप लॉस 730 रुपये पर लगाकर चलें।

क्विक हील टेक्नोलॉजीज: इस शेयर को 685 रुपये में खरीदें, टार्गेट 725 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 660 रुपये पर लगाकर चलें।

वीआईपी इंडस्ट्रीज: इस स्टॉक को 564.15 में खरीदें, टार्गेट 595 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 544 रुपये पर लगाकर चलें।

आर सिस्टम्स इंटरनेशनल: 506.15 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 533 रुपये, स्टॉप लॉस 487 रुपये पर लगाएं।

केयर रेटिंग: 1096.25 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 1150 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 1060 रुपये पर लगाना न भूलें।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें