Share Market Updates 30 December: सप्ताह के पहले दिन ही बाजार ने दिया निवेशकों झटका, सेंसेक्स 450 अंक लुढ़का
Share Market Updates 30 December: सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार ने निवेशकों को झटका दिया है। सेंसेक्स आज 450.94 अंक या फिर 0.57 प्रतिशत की गिरावट के बाद 78,248.13 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.71 प्रतिशत या फिर 168.50 अंक की गिरावट के साथ 23,644.90 अंक पर बंद हुआ है।
Stock Market News Updates: सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार ने निवेशकों को झटका दिया है। सेंसेक्स आज 450.94 अंक या फिर 0.57 प्रतिशत की गिरावट के बाद 78,248.13 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.71 प्रतिशत या फिर 168.50 अंक की गिरावट के साथ 23,644.90 अंक पर बंद हुआ है। बता दें, निफ्टी का इंट्रा-डे हाई 23,915.35 और सेंसेक्स का इंट्रा-डे हाई 79,092.70 अंक रहा है।
22 कंपनियों के शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स में आज 22 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं, 8 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है। सबसे अधिक तेजी जोमैटो के शेयरों में देखने को मिली है। जोमैटो के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद हुआ है। दूसरी तरफ से अधिक गिरावट टाटा मोटर्स के शेयरों में देखने को मिली है।
402 कंपनियों के शेयरों में लगा लोअर सर्किट
निफ्टी में आज 86 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। वहीं, 122 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है। दूसरी तरफ बीएसई में 318 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। वहीं, 402 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है।
2:00 PM Share Market Live Updates 30 December: शेयर मार्केट की गाड़ी डीरेल हो गई है। सेंसेक्स 550 अंक लुढ़ककर 78148 पर आ गया है। निफ्टी भी 168 अंक टूटकर 23645 पर आ गया है। एक समय यह 23915 पर पहुंच गया था। इस बीच अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में उछाल जारी है और यह 6.23 फीसद उछल चुका है। वहीं, हिन्डॉल्को, विप्रो, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स और बीईएल निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में हैं।
1:00 PM Share Market Live Updates 30 December: शेयर मार्केट की गाड़ी एक बार फिर तेजी की पटरी से उतर गई है। सेंसेक्स 105 अंक लुढ़ककर 78593 पर आ गया है। निफ्टी भी 48 अंक टूटकर 23764 पर आ गया है। एक समय यह 23915 पर पहुंच गया था। इस बीच अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में उछाल जारी है और यह 6 फीसद से अधिक उछल चुका है। वहीं, हिन्डॉल्को, विप्रो, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और बीईएल निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में हैं।
12:00 PM Share Market Live Updates 30 December: शेयर मार्केट रौनक लौट आई है। सुबह की गिरावट के बाद सेंसेक्स 341 अंक ऊपर 79040 के लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 84 अंकों के फायदे के साथ 23897 पर है। अडानी एंटरप्राइजेज में जबरद्स्त तेजी है और इसमें 4.99 फीसद की उछाल है। अब यह 2530.15 रुपये पर पहुंच गया है।
11:35 AM Share Market Live Updates 30 December: शेयर मार्केट गिरावट के बाद तेजी के पटरी पर लौट आया है। सेंसेक्स 229 अंकों की उछाल के साथ 78929 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी हॉफ सेंचुरी लगाकर 52 अंक ऊपर 23865 पर है। अडानी एंटरप्राइजेज 3.55 पर्सेंट ऊपर 2495.40 रुपये पर पहुंच गया है।
9:38 AM Share Market Live Updates 30 December: शेयर मार्केट में कमजोरी बढ़ती जा रही है। सेंसेक्स 210 अंक टूटकर 78488 के लेवल पर आ गया है। जबकि, निफ्टी 68 अंकों के नुकसान के साथ 23745 पर है। गिरावट के बीच अडानी एंटरप्राइजेज 2.63 फीसद ऊपर 2473.25 रुपये पर पहुंच कर निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में टॉप पर है। अडानी पोर्ट्स भी इस लिस्ट में हैं, जिसमें 1.88 पर्सेंट की तेजी है। इनके अलावा अपोलो हॉस्पिटल, अल्ट्राटेक और आईटीसी भी हरे निशान पर हैं।
9:15 AM Share Market Live Updates 30 December: साल 2024 के आखिरी सोमवार को शेयर मार्केट की शुरुआत कमजोर रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 61 अंक नीचे 78637 के लेवल पर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 16 अंकों के नुकसान के साथ 23796 पर।
Share Market Live Updates 30 December: ग्लोबल मार्केट में सुस्त रुख के चलते इस साल के आखिरी सोमवार यानी आज घरेलू बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के सुस्त नोट पर खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में आज गिरावट का कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार पिछले सप्ताह गिरावट के साथ बंद हुए।
इस हफ्ते की बात करें तो निवेशकों की नजर मार्केट ट्रिगर्स पर रहेगी। इसमें FY25 के लिए दिसंबर तिमाही के अपडेट का पहला सेट, ऑटो सेल्स डेटा, घरेलू और वैश्विक मैक्रोइकोनॉमिक डेटा, विदेशी फंड का प्रवाह और अन्य प्रमुख वैश्विक बाजार संकेत शामिल हैं।
इससे पहले शुक्रवार को बैंकिंग और ऑटो हैवीवेट की अगुवाई में भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 226.59 अंक या 0.29% बढ़कर 78,699.07 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 63.20 अंक या 0.27% बढ़कर 23,813.40 पर बंद हुआ।
आज के लिए प्रमुख ग्लोबल संकेत
शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट में गिरावट के चलते एशियाई बाजारों में सोमवार को गिरावट के साथ एशियाई बाजारों में गिरावट रही। जापान के बाहर एशिया-प्रशांत शेयरों का एमएससीआई का सबसे बड़ा सूचकांक 0.2% गिर गया, लेकिन अभी भी 2024 के लिए 16% अधिक है।
जापान का निक्केई 225 0.21% गिर गया, जबकि टॉपिक्स ने फ्लैटलाइन के आसपास कारोबार किया। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.3% की गिरावट आई, जबकि कोस्डैक में 0.41% की गिरावट आई।
गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 23,986 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 6 अंक नीचे था, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए एक सुस्त शुरुआत का संकेत देता है।
वॉल स्ट्रीट का हाल
मुनाफावसूली के बीच वॉल स्ट्रीट का अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स 333.59 अंक या 0.77% टूटकर 42,992.21 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 500 में 66.75 अंक या 1.11% की गिरावट दर्ज की गई और यह 5,970.84 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 298.33 अंक या 1.49% गिरकर 19,722.03 पर बंद हुआ।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।