Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 3 January nse bse sensex nifty

Share Market Updates 3 January: बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 720 अंक लुढ़का, गिरावट के माहौल में टाटा मोटर्स के शेयर चमके

  • Share Market Live Updates 3 January: शेयर बाजार आज भारी भरकम गिरावट के साथ बंद हुआ है। हालांकि, इस गिरावट में भी टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 03:48 PM
share Share
Follow Us on
Share Market Updates 3 January: बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 720 अंक लुढ़का, गिरावट के माहौल में टाटा मोटर्स के शेयर चमके

Stock Market Today: शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 720.60 अंक या फिर 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,223.11 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.76 प्रतिशत या फिर 183.90 अंक की गिरावट के साथ 24,004.75 पर बंद हुआ है। बता दें, इस गिरावट के माहौल में भी टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। बाजार के बंद होने के समय पर सेंसेक्स में टाटा मोटर्स के शेयर 3 प्रतिशत की बढ़त पर थे।

ये भी पढ़ें:5 साल में 23 गुना का रिटर्न, एक्सपर्ट बुलिश, बोले 800 रुपये के पार जाएगा भाव

20 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद

सेंसेक्स में टॉप 30 कंपनियों में से 20 कंपनियों के शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। शुक्रवार को बीएसई में सबसे बड़ी गिरावट जोमैटो के शेयरों में देखने को मिली है। वहीं, एचडीएफसी बैंक के शेयर करीब 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। टीसीएस, टेक महिंद्रा और अडानी पोर्ट्स के शेयरों की कीमतों में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। दूसरी तरफ रिलायंस, टाइटन जैसी कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

सेंसेक्स में आज 330 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। वहीं, 210 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है।

2.15 PM Share Market Live Updates: शेयर बाजार की स्थिति आज अच्छी नजर नहीं आ रही है। सेंसेक्स और निफ्टी इस समय बड़ी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 0.77 प्रतिशत या फिर 616.20 अंक की गिरावट के साथ 79,327.51 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी 0.66 प्रतिशत या फिर 160.55 अंक की गिरावट के साथ 24,028.10 पर ट्रेड कर रहा था। बता दें, टाटा मोटर्स के शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

10:20 AM Share Market Live Updates 3 January: शेयर मार्केट की उड़ान एक दिन बाद ही थम गई है। सेंसेक्स-निफ्टी भारी गिरावट की ओर बढ़ रहे हैं। सेंसेक्स में 466 अंकों का नुकसान है और यह 79477 के लेवल पर आ गया है। जबकि, निफ्टी ने गिरावट का शतक ठोंका है। निफ्टी 123 अंकों के नुकसान के साथ 24065 पर आ गया है। एक समय यह 24196 पर था।

9:30 AM Share Market Live Updates 3 January: शेयर मार्केट अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गया है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर हैं। सेंसेक्स में 248 अंकों की गिरावट है और 79695 पर आ गया है। जबकि, निफ्टी 55 अंकों के नुकसान के साथ 24135 पर। गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प, सिप्ला, डॉक्टर रेड्डी, आईटीसी और विप्रो हैं। ये पांचों शेयर निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में हैं।

ये भी पढ़ें:आज ये 3 स्टॉक एक्स-बोनस कर रहें हैं ट्रेड, एक में उछाल और दो में गिरावट

9:15 AM Share Market Live Updates 3 January: शेयर मार्केट की शुरुआत सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को अच्छी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 129 अंकों की बढ़त के साथ 80072 पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक Nifty भी 7 अंक ऊपर 24196 पर खुलने में कामयाब रहा।

Share Market Live Updates 3 January: घरेलू शेयर मार्केट पर आज फ्रंट-रनिंग घोटाले का असर देखने को मिल सकता है। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार के प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 के शुक्रवार को कमजोरी के साथ खुलने के आसार हैं। क्योंकि, एशियाई बाजारों ने मिश्रित कारोबार किया, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को कमजोरी के साथ बंद हुए।

गुरुवार को भारतीय स्टॉक मार्केट में एक मजबूत रैली देखी गई, जिसमें दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लगभग 2 प्रतिशत उछले। सेंसेक्स 1,436.30 अंक या 1.83 प्रतिशत बढ़कर 79,943.71 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 445.75 अंक या 1.88 प्रतिशत बढ़कर 24,188.65 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें:सेबी ने 65.77 करोड़ की अवैध कमाई जब्त की, फ्रंट-रनिंग घोटाले में केतन पारेख बैन

आज सेंसेक्स के लिए प्रमुख वैश्विक संकेत

एशियाई बाजार

वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात गिरावट के उलट शुक्रवार को एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ। जापान के बाजार छुट्टी के लिए बंद हैं। दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक 1.41 प्रतिशत और कोस्डैक 1.33 प्रतिशत चढ़ा। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स कम ओपनिंग का संकेत दे रहा है।

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 24,190 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 92 अंकों की गिरावट है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट टुडे

अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 151.95 अंक या 0.36 प्रतिशत टूटकर 42,392.27 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 500 13.08 अंक या 0.22 प्रतिशत गिरकर 5,868.55 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट भी 30 अंक या 0.16 प्रतिशत कमजोर होकर 19,280.79 पर बंद हुआ।

सोना और कच्चे की कीमतें

सोने की कीमतों में तेजी आई है। स्पॉट गोल्ड 0.1 प्रतिशत बढ़कर 2,660.25 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो गुरुवार को दो सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.2 प्रतिशत बढ़कर 2,673.90 डॉलर हो गया।

कच्चे तेल की कीमतों की बात करें तो ब्रेंट क्रूड 1.73 प्रतिशत बढ़कर 75.93 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड वायदा गुरुवार को 2 प्रतिशत बढ़ने के बाद 0.10 प्रतिशत बढ़कर 73.20 डॉलर हो गया।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें