Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 29 October dhanteras nse bse sensex nifty top gainers losers

Share Market: दिवाली से पहले बाजार में लौटी रौनक, लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद

  • Share Market Updates 29 October: शेयर मार्केट लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 363.99 अंक या फिर 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,369.03 पर और निफ्टी 0.52 प्रतिशत या फिर 127.70 अंक की तेजी के साथ 24,466.85 पर बंद हुआ है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 03:51 PM
share Share
Follow Us on

Stock Market News: दिवाली से पहले शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला जारी हैं। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे कारोबारी दिन को तेजी के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स 363.99 अंक या फिर 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,369.03 पर और निफ्टी 0.52 प्रतिशत या फिर 127.70 अंक की तेजी के साथ 24,466.85 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स की टॉप कंपनियों में सबसे अधिक तेजी एसबीआई के शेयरों में देखने को मिली है। बैंक के शेयर 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद हुआ है।

ICICI bank के शेयरों में 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद हुए हैं।

1:05 PM Share Market Live Updates 29 October: शेयर मार्केट गिरावट से उबरने की कोशिश कर रहा है। सेंसेक्स 30 अंक ऊपर 80035 के लेवल पर है। जबकि, निफ्टी 7 अंकों के नुकसान के साथ 24331के स्तर पर है।

12:19 PM Share Market Live Updates 29 October: शेयर मार्केट अभी लाल निशान पर ही कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 87 अंक नीचे 79917 के लेवल पर है। जबकि, निफ्टी 40 अंकों के नुकसान के साथ 24298 के स्तर पर है। निफ्टी ऑटो 1.73 पर्सेंट नीचे हैं। बैंक निफ्टी करीब 1 पर्सेंट ऊपर हे। निफ्टी फार्मा डेढ़ पर्सेंट और मेटल इंडेक्स 1.24 पर्सेंट नीचे है। निफ्टी पीएसयू बैंक 1.26, प्राइवेट बैंक 0.69 पर्सेंट ऊपर है।

9:45 AM Share Market Live Updates 29 October:आज धनतेरस के दिन बाजार की चाल बिगड़ गई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 400 से अधिक अंक टूट कर दिन के निचले स्तर 79581 पर आ गया था। हालांकि अभी 387 अंक नीचे 79617 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी गिरावट का शतक लगाकर 123 अंक नीचे 24215 पर है। आज निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में सिप्ला, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और मारुति के शेयर हैं, जिनमें 2 फीसद से अधिक की गिरावट है।

9:15 AM Share Market Live Updates 29 October:आज धनतेरस के दिन शेयर मार्केट की शुरुआत सतर्क रही। सेंसेक्स 32 अंकों की बढ़त के साथ 80037 पर खुला। जबकि, निफ्टी 10 अंकों के नुकसान के साथ 24328 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 263 अंक गिरकर 79741 पर आ गया। दूसरी ओर, निफ्टी भी 67 अंकों की गिरावट के साथ 24272 पर ट्रेड कर रहा था।

Share Market Live Updates 29 October: घरेलू इक्विटी बाजार सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी-50 के आज धनतेरस के दिन अच्छे ग्लोबल संकेतों की वजह से बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। आज एशियाई बाजारों ने ज्यादातर अधिक कारोबार किया, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार भी सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। सोमवार को भारतीय शेयर बाजार फाइनेंस और मेटल शेयरों के नेतृत्व में मजबूत बढ़त के साथ बंद हुआ, जो पांच दिनों की गिरावट को तोड़ रहा था। सेंसेक्स 602.75 अंक या 0.76 फीसद बढ़कर 80,005.04 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 158.35 अंक या 0.65 फीसद बढ़कर 24,339.15 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें:धनतेरस पर सोने-चांदी खरीदने वाले हुए मालामाल

सेंसेक्स के लिए आज के ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजार: एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 सपाट था, जबकि टॉपिक्स में 0.3 फीसद की वृद्धि हुई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.4 फीसद और कोस्डैक 0.41 फीसद गिरा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने उच्च शुरुआत का संकेत दिया।

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 24,390 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 40 अंकों का प्रीमियम है। यह भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट

अमेरिकी शेयर बाजार मेगाकैप कंपनियों की कमाई के एक सप्ताह से पहले उच्च स्तर पर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 273.17 अंक या 0.65 फीसद बढ़कर 42,387.57 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 15.4 अंक या 0.27 फीसद बढ़कर 5,823.52 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 48.58 अंक या 0.26 फीसद बढ़कर 18,567.19 पर बंद हुआ।

क्रूड: कच्चे तेल की कीमतें पिछले सत्र में 6 फीसद गिरने के बाद स्थिर हो गईं हैं। ब्रेंट क्रूड 0.59 फीसद बढ़कर 71.84 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड वायदा 0.61 फीसद बढ़कर 67.79 डॉलर हो गया।

बिटकॉइन की कीमतें

जून के बाद पहली बार बिटकॉइन की कीमत 70,000 डॉलर से अधिक हो गई। सबसे बड़ी डिजिटल संपत्ति 3.31 फीसद बढ़कर $ 69,919 पर कारोबार कर रही है। दूसरे स्थान पर रहने वाले ईथर सहित छोटे क्रिप्टो ने भी मामूली लाभ दर्ज किया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें