Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market live updates 29 august sensex nifty nse bse top gainers losers

Share Market Highlights 28 Aug: शेयर मार्केट ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

  • Share Market Highlights 28 Aug: शेयर मार्केट ने गुरुवार को एक नया इतिहास रच दिया। बीएसई सेंसेक्स 82285 का ऑल टाइम हाई टच करने के बाद 82,134.61 के लेवल पर बंद हुआ।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 03:50 PM
share Share
Follow Us on

Share Market Highlights 28 Aug: सुस्त शुरुआत के बाद शेयर मार्केट ने गुरुवार को एक नया इतिहास रच दिया। बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 82285 का ऑल टाइम हाई टच करने के बाद 82,134.61 के लेवल पर बंद हुआ। सेंसेक्स में 349.05 अंकों की बढ़त रही। दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 25192 के नए शिखर पर चढ़ने के बाद 25151.95 अंक के लेवल पर बंद होने में कामयाब रहा। आज इसमें 99.60 अंकों की बढ़त रही। निफ्टी टॉप गेनर्स में टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, ब्रिटानिया, बजाज फाइनेंस और बीपीसीएल रहे। टॉप लूजर की बात करें तो इस लिस्ट में ग्रासिम, एमहिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, आयशर मोटर्स और कोटक महिंद्रा बैंक रहे।

ऐसे करवट लेता रहा बाजार

2:25 PM Share Market Live Updates 29 August: रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम पर बाजार का रिएक्शन शानदार रहा। सेंसेक्स अब 484 अंकों की बंपर उछाल के साथ नया ऑल टाइम हाई 82272 और निफ्टी 25188 पर पहुंच गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.47 पर्सेंट ऊपर 3039.70 रुपये पर हैं।

1:15 PM Share Market Live Updates 29 August: शेयर मार्केट ने आज एक और नया इतिहास रच दिया है। सेंसेक्स अब एक नए शिखर पर है। आज बीएसई के इस बेंचमार्क इंडेक्स ने 82220 का नया ऑल टाइम हाई को टच किया है। दो दिन से रिकॉर्ड बना रहा निफ्टी आज नया इतिहास रचते हुए 25174 का ऑल टाइम हाई बनाया।

11:50 AM Share Market Live Updates 29 August: निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर हैं। निफ्टी 25117 के आज के हाइएस्ट लेवल को छूने के बाद अभी 27 अंक ऊपर 25079 के लेवल पर है। टॉप गेनर्स में बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस दोनों 3 फीसद से अधिक उछाल के साथ क्रमश: 7151.05 रुपये और 1770.60 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इनके अलावा आईटीसी, ब्रिटानिया और एचसीएल टेक भी हरे निशान पर हैं।

 

ये भी पढ़ें:1 पर 1 शेयर फ्री में बांटेगी अंबानी की कंपनी, रिलायंस के शेयरधारकों को तोहफा

10:00 AM Share Market Live Updates 29 August: तेजी के ट्रैक पर शेयर मार्केट फिर से दौड़ने लगा है। सेंसेक्स में 221 अंकों की बढ़त है और अब यह 82000 के लेवल को पार गया है। सेंसेक्स को बजाज फिन सर्व, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, नेस्ले, एनटीपीसी, टीसीएस, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, रिलांयस, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस जैसे स्टॉक जहां मजबूती दे रहे हैं वहीं, अल्ट्राटेक, पावर ग्रिड, मारुति, एयरटेल, सन फार्मा, टाटा स्टील, टाइटन, एक्सिस बैंक और सन फार्मा कमजोर कर रहे हैं।

9:15 AM Share Market Live Updates 29 August: शेयर मार्केट की शुरुआत आज मिश्रित रही। बीएसई सेंसेक्स जहां हरे निशान पर खुला, वहीं एनएसई का निफ्टी लाल निशान पर। सेंसेक्स केवल 37 अंक ऊपर 81822 पर खुला जबकि, निफ्टी 50 ने 17 अंकों की कमजोरी के साथ 25035 के स्तर से गुरुवार के कारोबार की शुरुआत की। एजीएम से पहले आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। प्री ओपनिंग में यह 0.64 पर्सेंट की तेजी के साथ 3014.95 रुपये पर था।

 

ये भी पढ़ें:₹1,444 तक जा सकते हैं पेटीएम के शेयर, एक्सपर्ट्स क्यों हैं इतने बुलिश?

7:30 AM Share Market Live Updates 29 August: अमेरिका से जापान तक के शेयर बाजारों में गिरावट की वजह से आज घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के गिरावट के साथ खुलने के आसार हैं। बता दें बुधवार को निफ्टी 50 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद घरेलू शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 73.80 अंक बढ़कर 81,785.56 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 34.60 अंक चढ़कर 25,052.35 पर बंद हुआ।

भारतीय शेयर मार्केट के लिए आज के ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजार: एशियाई बाजारों ने वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात नुकसान के आधार पर लाल रहे। जापान का निक्केई 225 0.56% गिरा तो टॉपिक्स में 0.14% की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.3% और कोस्डैक 0.55% गिरा। हांगकांग हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने भी कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।

गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 25,002 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 55 अंक नीचे था, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।

वॉल स्ट्रीट लाल: अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को एनवीडिया की तिमाही रिजल्ट से पहले लाल निशान पर बंद हुए। डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.39% टूटकर 41,091.42 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 0.60% गिरकर 5,592.18 अंक पर। नैस्डैक 1.12% की गिरावट के साथ 17,556.03 पर बंद हुआ।

 

ये भी पढ़ें:वैशाली पारेख की पसंद के इन 3 शेयरों पर आज लगाएं दांव, देखें टार्गेट प्राइस

डॉलर, सोना और कच्चे तेल की चाल

महीने के अंत में खरीदारी और तकनीकी कारकों के कारण अमेरिकी डॉलर में तेजी आई। जून के मध्य के बाद से डॉलर इंडेक्स अपने सबसे बड़े दैनिक प्रतिशत लाभ के लिए 0.5% बढ़कर 101.11 पर पहुंच गया। जबकि, ब्रेंट कच्चा तेल 0.09% बढ़कर 78.72 डॉलर प्रति बैरल हो गया। वहीं अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड वायदा 0.15% बढ़कर 74.63 डॉलर हो गया।

अगर सोने की कीमतें को की बात करें तो अमेरिकी डॉलर में मजबूत होने के कारण सोने की कीमतें 0.68% की गिरावट के साथ 2,507.50 डॉलर प्रति औंस और अमेरिकी सोना वायदा 0.6% की गिरावट के साथ 2,537.80 डॉलर पर बंद हुआ।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें