वैशाली पारेख की पसंद के इन 3 शेयरों पर आज लगाएं दांव, देखें टार्गेट प्राइस
- Stocks to Buy: आज खरीदने के लिए स्टॉक के संबंध में, वैशाली पारेख ने तीन शेयरों की सिफारिश की है। इनमें इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड, इंडसइंड बैंक लिमिटेड और विप्रो लिमिटेड शामिल हैं।
Stocks to Buy: प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च की वाइस प्रेसिडेंट, वैशाली पारेख ने आज शेयर मार्केट की चाल को लेकर कहा है कि निफ्टी 25,000 के दायरे से ऊपर बना हुआ है और पॉजिटिव बायस के साथ निफ्टी 25,130 के स्तर के करीब नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। एक बार फिर 25,000 जोन के पास मुनाफावसूली बंद होने के साथ 25,600 लेवल के अगले लक्ष्य तक और बढ़ने के लिए तैयार दिखता है। वहीं, आज खरीदने के लिए स्टॉक के संबंध में, वैशाली पारेख ने तीन शेयरों की सिफारिश की है। इनमें इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड, इंडसइंड बैंक लिमिटेड और विप्रो लिमिटेड शामिल हैं।
निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी इंडेक्स के आउटलुक के लिए पारेख ने कहा, "निफ्टी 25,600 के स्तर के अगले लक्ष्य के लिए और अधिक वृद्धि के लिए अच्छी तरह से तैयार है, बशर्ते 24,900 के स्तर के पास अब तक बना रहे।
वहीं बैंक निफ्टी को लेकर पारेख ने कहा, "सत्र के दौरान बैंक निफ्टी 51,400 स्तरों के पास रेजिस्ट कर रहा है, कुल मिलाकर निफ्टी इंडेक्स की तुलना में सुस्त चाल देख रहा है। निफ्टी 50 में आज के लिए 24,900 पर सपोर्ट है, जबकि रेजिस्टेंस 25,200 पर है। बैंक निफ्टी इंडेक्स की दैनिक रेंज 50,800 से 51,700 होगी।
वैशाली पारेख के सुझाए शेयर
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड : 220 रुपये में खरीदें, टार्गेट 240 रुपये का रखें और 213 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाएं।
इंडसइंड बैंक लिमिटेड: 1,415 रुपये में खरीदें, 1,450 रुपये का टार्गेट रखें और स्टॉप लॉस 1,390 रुपये का लगाना न भूलें।
विप्रो लिमिटेड: 534.6 रुपये में खरीदें, 560 रुपये का टार्गेट रखें और 522 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर चलें।
बता दें भारतीय शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने बुधवार, 28 अगस्त को नए रिकॉर्ड हाई लेवल को टच कर लौटे। बुधवार के कारोबारी सत्र के बाद निफ्टी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 25,052.35 अंक पर बंद हुआ, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में निफ्टी 25,017.75 अंक पर बंद हुआ था।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 81,785.56 पर बंद हुआ, जबकि पिछले बाजार में यह 81,711.76 अंक पर बंद हुआ था।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।