Share Market Highlights: मार्केट में बंपर उछाल से कंपनियों का मार्केट कैप 406.52 लाख करोड़ पर
- Share Market Highlights 29 April: बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,06,52,419.94 करोड़ रुपये (4900 अरब अमेरिकी डॉलर) के रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया। निवेशकों की संपत्ति सोमवार को 2,48,043.51 करोड़ रुपये बढ़ गई।
Share Market Highlights: बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप सोमवार को 406.52 लाख करोड़ रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। शेयर बाजार में जोरदार उछाल के कारण यह तेजी आई। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 941.12 अंक या 1.28 प्रतिशत बढ़कर 74,671.28 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 990.99 अंक या 1.34 प्रतिशत बढ़कर 74,721.15 पर पहुंच गया था। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,06,52,419.94 करोड़ रुपये (4900 अरब अमेरिकी डॉलर) के रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया। निवेशकों की संपत्ति सोमवार को 2,48,043.51 करोड़ रुपये बढ़ गई।
1:30 PM Share Market Live Updates 29 April: सेंसेक्स अब 795 अंक की छलांग लगाकर 74527 के लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी 50 भी 176 अंकों के फायदे के साथ 22596 के स्तर पर पहुंच गया है। इससे पहले 22603 पर पहुंच गया था।
12:45 PM Share Market Live Updates 29 April: शेयर मार्केट में बंपर उछाल दिख रहा है। सेंसेक्स अब 693 अंक ऊपर 74423 के लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी 150 अंकों के फायदे के साथ 22570 के स्तर पर पहुंच गया है। एनएसई पर 2564 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें 1426 बढ़त पर हैं, जबकि 1022 लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। कुल 142 स्टॉक्स में अपर सर्किट और 42 में लोअर लगा है।
11:55 AM Share Market Live Updates 29 April: शेयर मार्केट की गाड़ी तेजी की पटरी पर सरपट दौड़ रही है। सेंसेक्स अब 566 अंक ऊपर 74296 के लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी भी शतक मारकर 121 अंकों के फायदे के साथ 22541 के स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी टॉप गेनर में अब आईसीआईसीआई बैंक, इंडसंड बैंक, बीपीसीएल 2 फीसद से अधिक चढ़कर टॉपर हैं। टेक महिंद्रा में करीब दो फीसद और कोट महिंद्रा बैंक में 1.68 फीसद की तेजी है।
10:00 AM Share Market Live Updates 29 April:शेयर मार्केट में रौनक बढ़ रही है। सेंसेक्स अब 341 अंक ऊपर 74071 के लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 64 अंकों के फायदे के साथ 22504 के स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी टॉप गेनर में एसबीआई लाइफ, टेक महिंद्रा, मारुति, टाटा स्टील और श्रीराम फाइनेंस हैं। जबकि, टॉप लूजर की लिस्ट में अपोलो हॉस्पिटल, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो और बजाज फिनसर्व थे।
9:15 AM Share Market Live Updates 29 April: शेयर मार्केट आज तेजी की पटरी पर है। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने शानदार शुरुआत की है। सेंसेक्स 252 अंकों के फायदे के साथ 73982 के लेवल पर खुला। जबकि, निफ्टी 50 ने भी 22 अंकों की तेजी के साथ 22475 पर खुलने में कामयाब हुआ। प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स में एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक को छोड़ सभी स्टॉक्स हरे निशान पर थे।
8:30 AM Share Market Live Updates 29 April: शेयर मार्केट आज इस महीने के आखिरी सप्ताह के पहले दिन बढ़त के साथ खुल सकता है। ग्लोबल संकेत सेंसेक्स-निफ्टी के हरे निशान पर खुलने की ओर इशारा कर रहे हैं। क्योंकि, इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले सोमवार को एशियाई बाजारों में तेजी का कारोबार हुआ। जबकि, गिफ्टी निफ्टी भी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है।
एशियन मार्केट: सबसे पहले एशियन मार्केट की बात करें तो दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.63 फीसद और कोस्डेक में 0.94 फीसद की बढ़ोतरी हुई। वहीं, जापान के बाजार सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद हैं।
गिफ्ट निफ्टी का हाल: गिफ्ट निफ्टी 22,650 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 95 अंक ऊपर है। यह भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए सुखद संकेत हैं।
वॉल स्ट्रीट का हाल: अल्फाबेट और माइक्रोसॉफ्ट के मजबूत तिमाही नतीजों के अलावा मध्यम मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद मेगाकैप ग्रोथ शेयरों में तेजी रही। इसकी वजह से अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 153.86 अंक या 0.40 फीसद बढ़कर 38,239.66 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 51.54 अंक या 1.02 फीसद बढ़कर 5,099.96 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 316.14 अंक या 2.03 फीसद बढ़कर 15,927.90 पर बंद हुआ।
अल्फाबेट के शेयरों में 10 फीसद की बढ़ोतरी हुई, स्नैप के शेयरों में लगभग 28 फीसद की बढ़ोतरी हुई, जबकि एक्सॉन मोबिल के शेयरों में 3 फीसद और इंटेल के शेयरों में 9.1 फीसद की गिरावट आई।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।