गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 264 अंक लुढ़का
- Share Market Live Updates 27 Sep: शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी 50 गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
Stock Market Updates: शेयर बाजार में पिछले एक से जारी तेजी के सिलसिले पर ब्रेक लग गया है। सेंसेक्स आज 264 अंक नीचे लुढ़ककर 85,571.85 पर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 आज 37.10 अंक की गिरावट के बाद 26,178.95 पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी में फेड रिजर्व के फैसले के बाद से ही तेजी का सिलसिला देखने को मिल रहा था।
सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में सबसे अधिक गिरावट पावरग्रिड के शेयरों में देखने को मिला है। यह स्टॉक 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 1.83 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
1:25 PM Share Market Live Updates 27 Sep:शेयर मार्केट अब शुरुआती बढ़त गंवाकर लाल निशान पर है। सेंसेक्स-निफ्टी ऑल टाइम हाई से फिसल चुके हैं। इस बीच, निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में सबसे अधिक हलचल है। यह सेक्टोरल इंडेक्स 1.24 पर्सेंट ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा बढ़त में ट्रेड करने वाले सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी कंज्यूमर ड्यूराबेल्स, हेल्थकेयर, फार्मा, मेटल, आईटी, ऑटो और एफएमसीजी ही हरे निशान पर हैं। बाकी सभी लाल हैं।
1:00 PM Share Market Live Updates 27 Sep:सेंसेक्स 85978 के ऑल टाइम हाई से फिसलकर 200 अंक नीचे 85635 के लेवल पर आ गया है। निफ्टी भी अब 20 प्वाइंट नीचे 26196 पर आ गया है। आज यह 26277 का नया ऑल टाइम हाई बनाया था। इस बीच बीपीसीएल के शेयर 5.53 पर्सेंट की बंपर तेजी के साथ 364.20 रुपये पर पहुंच गया है। सिप्ला और सनफऊार्मा में भी 2 पर्सेंट से अधिक की तेजी है। जबकि, हिन्डाल्को और टाइटन भी दो पर्सेंट से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। निफ्टी टॉप लूजर में आज पावर ग्रिड 2.79, एयरटेल 2.39 पर्सेंट नीचे है। एलएंडटी 1.83, एचडीएफसी बैंक 1.24 और हीरो मोटोकॉर्प भी 1.19 पर्सेंट की नुकसान के साथ ट्रेड कर रहा है।
12:00 PM Share Market Live Updates 27 Sep:सेंसेक्स 85978 के ऑल टाइम हाई को छूकर अब लाल निशान पर आ गया है। बीएसई का यह प्रमुख संवेदी सूचकांक 115 अंकों की गिरावट के साथ 85720 के लेवल पर आ गया है। निफ्टी भी अब 6 प्वाइंट नीचे 26209 पर आ गया है। आज यह 26277 का नया ऑल टाइम हाई बनाया था।
10:40 AM Share Market Live Updates 27 Sep:शेयर मार्केट की उड़ान के बीच सेंसेक्स अब 86000 के लेवल को छूने को बेताब है। आज यह 85978 के ऑल टाइम हाई को टच कर लिया है और 86000 से केवल 22 अंक दूर है।
10:25 AM Share Market Live Updates 27 Sep:शेयर मार्केट ने आज भी नया इतिहास रच दिया है। सेंसेक्स 85,966.04 के ऑल टाइम हाई को छू चुका है जबकि, निफ्टी 26271 के हाई को टच कर चुका है। निफ्टी टॉप गेनर्स में आज हिन्डाल्को, बीपीसीएल हैं, जिनमें दो फीसद से अधिक की उछाल है। टाइटन, सनफार्मा और टाटा स्टील में भी 1.50 पर्सेंट से अधिक की बढ़त है।
9:45 AM Share Market Live Updates 27 Sep:शेयर मार्केट ने आज भी नया इतिहास रच दिया है। सेंसेक्स 85,965.04 के ऑल टाइम हाई को छूकर 1010 अंक ऊपर 85946 पर है। वहीं, निफ्टी 53 अंकों की बढ़त के साथ 26269 पर ट्रेड कर रहा है। आज इसने भी 26271 के हाई को टच कर चुका है।
9:15 AM Share Market Live Updates 27 Sep:शेयर मार्केट में लगातार 8वें सत्र में भी तेजी है। BSE का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 57 अंकों की बढ़त के साथ 85893 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का निफ्टी 32 अंक ऊपर 26248 पर खुलने में कामयाब रहा। सेंसेक्स बजार खुलते ही 85,955 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। जबकि, निफ्टी 26,250.55 पर।
7:40 AM Share Market Live Updates 27 Sep: ग्लोबल मार्केट में बढ़त के बाद आज एक बार फिर घरेलू शेयर मार्केट में बूम-बूम की उम्मीद है। सेंसेक्स और निफ्टी 50 शुक्रवार को बढ़त के साथ खुलने की संभावना है। ऐसे में सेंसेक्स की 86000 के लेवल को पार करने की प्रबल संभावना है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार हुआ, जबकि गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार एसएंडपी 500 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों ने उन चिंताओं को कम किया है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व किसी भी मंदी को रोकने के लिए आक्रामक रूप से दरों में कटौती कर सकता है।
भारतीय शेयर बाजार के बेंच मार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी गुरुवार को अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। सेंसेक्स एक समय 85,930.43 अंक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने के बाद अंत में 666.25 अंक या 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85,836.12 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 50 ने 26,250.90 का नया शिखर बनाया, लेकिन 211.90 अंक या 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,216.05 पर बंद हुआ।
आज क्या हैं ग्लोबल संकेत
एशियाई बाजार: वॉल स्ट्रीट में तेजी और चीन के नीतिगत प्रोत्साहन उपायों से समर्थित एशियाई बाजारों में शुक्रवार को मिलाजुला कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.52 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 0.23 प्रतिशत गिर गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.18 प्रतिशत गिरा, जबकि कोस्डैक 0.15 प्रतिशत गिर गया। जबकि, हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने उच्च शुरुआत का संकेत दिया।
गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 26,360 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 50 अंकों का प्रीमियम है। यह भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।
वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को उच्च स्तर पर बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 260.36 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 42,175.11 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 5,767.37 के रिकॉर्ड इंट्राडे हाई तक बढ़ने के बाद 23.11 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 5,745.37 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 108.09 अंक या 0.60 प्रतिशत ऊपर 18,190.29 पर बंद हुआ।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।