Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bet on these 10 stocks today know at what price to buy and where to place Stop Loss

आज इन 10 शेयरों पर लगाएं दांव, जानें किस भाव पर खरीदें और कहां लगाएं Stop Loss

  • Stocks to Buy: टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड, बीएफ यूटिलिटीज लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, इंडस टावर्स लिमिटेड, एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स।

Drigraj Madheshia मिंटFri, 27 Sep 2024 08:54 AM
share Share

 Stocks to Buy: चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया ने आज लिए दो स्टॉक पिक की सिफारिश की है। आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने भी आज के लिए तीन और स्टॉक पिक दिए हैं। इनमें टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड, बीएफ यूटिलिटीज लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, इंडस टावर्स लिमिटेड, एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड शामिल हैं।

सुमित बगड़िया के शेयर

टीवीएस मोटर: सुमीत बागड़िया ने टीवीएस मोटर कंपनी को 2891.1 रुपये में खरीदने की सलाह दी, स्टॉप लॉस 2790 रुपये और टार्गेट 3050 रुपये का बताया है।

बीएफ यूटिलिटीज लिमिटेड: इसे 1009.8 पर खरीदें। स्टॉप लॉस 975 रुपये और टार्गेट प्राइस 1060 रुपये का रखें।

गणेश डोंगरे के स्टॉक

बीपीसीएल: डोंगरे ने बीपीसीएल को 360 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ 335 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 345 रुपये में खरीदने की सलाह दी है।

इंडस टावर्स लिमिटेड: डोंगरे ने इंडस टावर्स लिमिटेड को 382 रुपये के स्टॉपलॉस और 420 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ 395 रुपये में खरीदने की सलाह दी है।

एलेम्बिक फार्मा: डोंगरे ने एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड को 1160 रुपये के स्टॉप लॉस और 1260 रुपये के लक्ष्य के साथ 1200 रुपये में खरीदने की सलाह दी है।

आज खरीदने के लिए बगड़िया के 5 ब्रेक आउट स्टॉक

वेदांता: 501.75 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 532 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 487 रुपये का लगाना न भूलें।

बनारस बीड्स: 115.89 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 123 रुपये का रखें और स्टॉपलॉस 112 रुपये का लगाएं।

मुक्ता आर्ट्स: 111.12 रुपये में खरीदें, टार्गेट 118 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 107.80 रुपये लगाना न भूलें।

रुद्राभिषेक एंटरप्राइजेज (आरईपीएल): 219.51 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 223 रुपये और स्टॉप लॉस 212 रुपये का लगाकर रखें।

आर्चीज : 34.76 रुपये में खरीदें, टार्गेट 36.50 रुपये, स्टॉप लॉस 33.50 रुपये पर लगाकर रखें।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें