Share Market Updates 27 December: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स की छलांग
- Share Market Updates 27 December: 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 0.29 प्रतिशत या फिर 226.59 अंक की तेजी के साथ 78,699.07 पर और निफ्टी 0.27 प्रतिशत या फिर 63.20 अंक की तेजी के साथ 23,813.40 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स का इंट्रा-डे हाई 79,043.15 और निफ्टी का इंट्रा-डे हाई 23,938.85 अंक रहा है।
Stock Market Updates: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी आज यानी शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए हैं। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 0.29 प्रतिशत या फिर 226.59 अंक की तेजी के साथ 78,699.07 पर और निफ्टी 0.27 प्रतिशत या फिर 63.20 अंक की तेजी के साथ 23,813.40 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स का इंट्रा-डे हाई 79,043.15 और निफ्टी का इंट्रा-डे हाई 23,938.85 अंक रहा है। बता दें, इंडेक्स की तेजी में आज आईसीआईसीआई बैंक और महिंद्रा और महिंद्रा का योगदान सबसे अधिक रहा है।
सेंसेक्स में आज टॉप 30 में 20 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सबसे अधिक तेजी महिंद्रा एंड महिंद्रा में देखने को मिली है। इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। दूसरी तरफ से सबसे अधिक गिरावट एसबीआई, टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स के शेयरों में देखने को मिली है।
243 कंपनियों के शेयरों में लगा है अपर सर्किट
बीएसई के डाटा के अनुसार 4087 कंपनियों के शेयर आज ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध थे। जिसमें बाजार बंद होने के समय पर 1944 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे। वहीं, 2024 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे। 119 कंपनियों के शेयरों की कीमतों में कोई असर नहीं पड़ा है। बता दें, बीएसई में 243 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। और 319 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है।
10:15 AM Share Market Live Updates 27 December: शेयर मार्केट में रौनक के बीच सेंसेक्स 79000 के पार चला गया है। सेंसेक्स 558.78 अंक या 0.71 % की उछाल के साथ 79,031.26 पर है। जबकि, निफ्टी तेजी के दोहरे शतक की ओर बढ़ रहा है। निफ्टी 179 अंकों की उछाल के साथ 23929 पर है।
9:45 AM Share Market Live Updates 27 December: शेयर मार्केट में रौनक है और सेंसेक्स 78800 के पार चला गया है। निफ्टी भी तेजी का शतक लगाकर 121 अंकों की बढ़त के साथ 23871 पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में बजाज ऑटो, डॉक्टर रेड्डी, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक और आयशर मोटर्स है। इनमें 1.40 से 2.27 पर्सेंट की उछाल है।
9:15 AM Share Market Live Updates 27 December: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर मार्केट की मजबूत शुरुआत हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 135 अंकों के फायदे के साथ 78607 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 51 अंकों की तेजी के साथ 23801 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।
Share Market Live Updates 27 December: घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी-50 आज कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सपाट खुलने की उम्मीद है। एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार भी मिश्रित समाप्त हुआ। इससे पहले भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को एक सपाट नोट पर बंद हुआ। सेंसेक्स 78,472.48 पर सपाट बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 22.55 अंक या 0.1 प्रतिशत बढ़कर 23,750.20 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार
एशियाई बाजारों की बात करें तो आज जापान का निक्केई 225 0.51 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 0.56 प्रतिशत बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.58 प्रतिशत और कोस्डैक 0.61 प्रतिशत गिरा।
गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 23,916 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 3 अंकों की छूट है। यह भारतीय शेयर बाजार के लिए एक फ्लैट शुरुआत का संकेत दे रहा था।
वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को हल्के ट्रेडिंग वॉल्यूम और बढ़ते अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड के बीच मिश्रित बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.07 प्रतिशत बढ़कर 43,325 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 500 0.04 प्रतिशत घटकर 6,037 पर। नैस्डैक कंपोजिट भी 0.05 प्रतिशत गिरकर 20,020 पर बंद हुआ।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।