UltraTech Cement ने इस सीमेंट कंपनी में खरीदा 8% हिस्सा, इंडिया सीमेंट के बाद एक और बड़ी डील
- अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड (UltraTech Cement Ltd) ने एक बड़ी डील की है। कंपनी ने स्टार सीमेंट लिमिटेड (Star cement Ltd) में 8.69 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीदा है। यह हिस्सा प्रमोटर ग्रुप से खरीदा गया है। अल्ट्राटेक सीमेंट ने 851 करोड़ रुपये खरीदा है।
अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड (UltraTech Cement Ltd) ने एक बड़ी डील की है। कंपनी ने स्टार सीमेंट लिमिटेड (Star cement Ltd) में 8.69 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीदा है। यह हिस्सा प्रमोटर ग्रुप से खरीदा गया है। अल्ट्राटेक सीमेंट ने 851 करोड़ रुपये खरीदा है। कंपनी ने एक शेयर के लिए 235 रुपये खर्च किए हैं। बता दें, शुक्रवार को अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के शेयर 11594.85 रुपये के लेवल पर खुले थे। वहीं स्टार सीमेंट के शेयरों में आज करीब 8 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का इंट्रा-डे हाई बीएसई में 247.75 रुपये प्रति शेयर है।
27 दिसंबर को अल्ट्राटेक सीमेंट ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि यह नॉन-कंट्रोलिंग हिस्सा है। बता दें, स्टार सीमेंट ने नॉर्थ ईस्ट में अपना कारोबार करती है। कंपनी का मेघालय में बड़ा कारोबार है। वित्त वर्ष 2024 में स्टार सीमेंट का टर्नओवर 2910 करोड़ रुपये रहा था।
इंडिया सीमेंट का किया है अधिग्रहण
अल्टाट्रेक सीमेंट इंडस्ट्री में अपनी पोजीशन को और मजबूत बनाने में जुटा है। कंपनी ने हाल ही में 32.72 प्रतिशत हिस्सा इंडिया सीमेंट्स में खरीदा है। कंपनी ने 10.13 करोड़ शेयर खरीदे हैं। वहीं, 26 प्रतिशत हिस्सा ओपन ऑफर के जरिए जुटाया है।
कंपनी की आर्थिक स्थिति कैसी है?
दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 36 प्रतिशत गिरा है। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 820 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1281 करोड़ रुपये रहा था। जुलाई से सितंबर 2024 के दौरान कंपनी का रेवन्यू 956 करोड़ रुपये रहा था।
स्टार सीमेंट का प्रदर्शन कैसा?
स्टार सीमेंट के शेयरों की कीमतों में पिछले 1 साल के दौरान 33.23 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 2 साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 104 प्रतिशत का लाभ मिला है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।