शेयर मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 138 अंक टूटकर हुआ बंद, निफ्टी भी धड़ाम
- Share Market Live Updates 23 October: शेयर मार्केट में तेजी के बीच निफ्टी आईटी इंडेक्स में 3 फीसद से अधिक की उछाल है। वहीं, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूराबेल्स भी एक फीसद से अधिक ऊपर ट्रेड कर रहा है। बजाज फिनसर्व भी 2.64 पर्सेंट ऊपर 1768 रुपये पर है। बजाज ऑटो भी 2.39 पर्सेंट की ऊपर है।
Share Market Live Updates 23 October: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल है। सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 138.74 अंक टूटकर 80,081.98 अंक पर और निफ्टी 36.60 अंक के नुकसान से 24,435.50 अंक पर बंद हुआ।
12:00 PM Share Market Live Updates 23 October: शेयर मार्केट में रौनक लौट आई है। निफ्टी तेजी का शतक लगाकर 24579 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में 379 अंकों की उछाल है और यह 80600 पर पहुंच गया है। आज यह 80,646.31 पर पहुंचा था। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में बजाज फाइनेंस 5.94 पर्सेंट उछल कर 7074.40 पर पहुंच गया है। बजाज फिनसर्व भी 2.64 पर्सेंट ऊपर 1768 रुपये पर है। बजाज ऑटो भी 2.39 पर्सेंट की ऊपर है। टेक महिंद्रा और टीसीएस भी 2 पर्सेंट से अधिक की बढ़त पर है।
10:10 AM Share Market Live Updates 23 October: बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व की बदौलत सेंसेक्स अब 185 अंकों की बढ़त के साथ 80405 के लेवल पर पहुंच गया है। आज 79891 तक आने के बाद सेंसेक्स ने करीब 500 से अधिक अंकों की रिकवरी की है। बजाज फाइनेंस में करीब 5 फीसद की तेजी है तो बजाज फिनसर्व में 2.24 पर्सेंट की।
9:35 AM Share Market Live Updates 23 October: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स अब 38 अंक ऊपर 80259 पर पहुंच गया है। बजाज फइनेंस में 3 फीसद से अधिक की तेजी है। बजाज फनसर्व भी 1.74 ऊपर है। हालांकि, एनटीपीसी, पावर ग्रिड में 2 पर्सेंट से अधिक की गिरवट है। महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.70 पर्सेंट टूटा है। अल्ट्राटेक में एक फीसद से अधिक का नुकसान है।
9:15 AM Share Market Live Updates 23 October: शेयर मार्केट में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स आज 299 अंकों की गिरावट के साथ 79921 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 स्टॉक्स वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 93 अंकों के नुकसान के साथ 24378 पर खुला
Share Market Live Updates 23 October: दो दिन में निवेशकों के करीब 13 लाख करोड़ रुपये का झटका देने वाला घरेलू शेयर मार्केट क्या आज गिरावट से उबर पाएगा? क्या सेंसेक्स-निफ्टी से आज बढ़त की कोई उम्मीद है? आज बाजार की चाल कैसी रहेगी और इसको लेकर ग्लोबल संकेत क्या कह रहे हैं? आइए समझें…
सेंसेक्स के लिए आज के प्रमुख ग्लोबल संकेत
एशियाई बाजारों में बुधवार को मिलाजुला कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 सपाट था, जबकि टॉपिक्स मामूली रूप से गिर गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.25 प्रतिशत और कोस्डैक 0.51 प्रतिशत चढ़ा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने मजबूत शुरुआत का संकेत दिया।
गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 24,540 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 2 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए एक फ्लैट शुरुआत का संकेत देता है।
वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार सपाट बंद हुआ। नैस्डैक में मामूली लाभ देखा गया।। डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 6.71 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42,924.89 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 2.78 अंक या 0.05 प्रतिशत गिरकर 5,851.20 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट 33.12 अंक या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 18,573.13 पर बंद हुआ।
सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर
मध्य-पूर्व के संघर्ष और आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के आसपास अनिश्चितता के बीच सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। सत्र में पहले 2,749.07 डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद स्पॉट गोल्ड 2,746.25 डॉलर प्रति औंस पर था, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.1 प्रतिशत बढ़कर 2,761.4 डॉलर हो गया।
कच्चा तेल: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड वायदा 0.4 प्रतिशत गिरकर 75.73 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड वायदा 0.5 प्रतिशत गिरकर 71.42 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
कैसी रहेगी चाल
घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50, बुधवार को मिश्रित वैश्विक बाजार की धारणा को देखते हुए सपाट खुलने की उम्मीद है। यूएस राष्ट्रपति चुनाव 2024 पर अनिश्चितता, मीडिल-ईस्ट संघर्ष, कमजोर Q2 परिणाम 2024 और निरंतर FII बिक्री के कारण भारतीय स्टॉक मार्केट में तेज करेक्शन हुआ है। मंगलवार को, भारतीय शेयर बाजार के सूचकांकों ने बिकवाली की एक मजबूत लहर के आगे घुटने टेक दिए। सेंसेक्स-निफ्टी एक-एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 930.55 अंक या 1.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,220.72 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 309.00 अंक या 1.25 प्रतिशत कम होकर 24,472.10 पर बंद हुआ।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।