Gold Silver Price 22 October: नए शिखर पहुंचा 10 ग्राम गोल्ड का भाव, जीएसटी समेत चांदी 100564 रुपये पर पहुंची
- Gold Silver Price 22 October: दीवाली से पहले सोना नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 18 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 78232 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, सर्राफा बाजारों में चांदी 381 रुपये प्रति किलो चढ़कर 97635 रुपये पर पहुंच गई।
Gold Silver Price 22 October: सोने-चांदी के भाव में आज भी आसमान छू रहे हैं। दीवाली से पहले सोना नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 18 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 78232 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, सर्राफा बाजारों में चांदी के भाव में 381 रुपये प्रति किलो की बढ़त हुई है। आज यह 97635 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली।
बता दें सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। बहुत हद तक संभव है कि आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।
14 से 23 कैरेट गोल्ड के रेट
आज 23 कैरेट गोल्ड का रेट 18 रुपये महंगा होकर 77919 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड 17 रुपये की बढ़त के साथ 71661 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
दूसरी ओर 18 कैरेट गोल्ड के रेट में आज 17 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी है और यह ₹58676 प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 11 रुपये चढ़कर 45766 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।
बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) 104 साल पुराना एसोसिएशन है। IBJA दिन में दो बार दोपहर और शाम को गोल्ड रेट जारी करता है। ये दरें वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी विभिन्न अधिसूचनाओं के अनुसार सॉवरेन और बॉन्ड जारी करने के लिए बेंचमार्क दरें हैं। IBJA के 29 राज्यों में कार्यालय हैं और यह सभी सरकारी संस्थाओं का हिस्सा है।
जीएसटी समेत चांदी की समेत कीमत 100564 रुपये
24 कैरेट सोने का रेट अब जीएसटी के साथ 80578 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसमें 2346 रुपये जीएसटी के जुड़े हैं। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का जीएसटी के साथ भाव 80256 रुपये है। इसमें 3 पर्सेंट जीएसटी के हिसाब से 2337 रुपये और जुड़ गया है। अगर 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो आज यह जीएसटी के साथ 73810 रुपये पर पहुंच गया है। इसमें जीएसटी के रूप में 2149 रुपये जुड़े हैं। एक किलो चांदी की जीएसटी समेत कीमत 100564 रुपये पर पहुंच गई है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।