Share Market Updates 22 July: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 100 अंक लुढ़का
- Share Market Updates 22 July: बजट से पहले शेयर बाजार आज में गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बीएसई सेंसेक्स में 100 अंकों से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।
Stock Market News: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स आज 0.13 प्रतिशत या फिर 102.57 अंक की गिरावट के साथ 80,502.08 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 आज 0.09 प्रतिशत या फिर 21.65 अंक की गिरावट के साथ 24,509.25 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था।
सेंसेक्स में आज सबसे अधिक गिरावट कोटक महिंद्रा बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में देखने को मिली है। ये दोनों दिग्गज स्टॉक 3 प्रतिशत की अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। दूसरी तरफ एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। टाटा मोटर्स और टाइटल के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है।
आज दिन भर का हाल कैसा रहा है?
1:10 PM Share Market Live Updates 22 July: इकोनॉमिक्स सर्वे पर शेयर मार्केट की चाल बिगड़ गई है। सेंसेक्स 165 अंक नीचे 80438 पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी में 44 अंकों की गिरावट है। यह 24486 पर है। विप्रो में करीब 10 फीसद की गिरावट है। कोटक बैंक 3.40 और रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.30 पर्सेंट टूट चुका है।
11:20 AM Share Market Live Updates 22 July: विप्रो के शेयर में सोमवार को करीब नौ प्रतिशत की गिरावट आई। बीएसई पर शेयर 8.79 प्रतिशत गिरकर 508.25 रुपये पर आ गया। एनएसई पर यह 8.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 508.20 रुपये पर रहा। एनएसई निफ्टी में लिस्टेड कंपनियों में से विप्रो का शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहा। विप्रो ने हाल ही में जानकारी दी थी कि उसका एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में सालाना आधार पर 4.6 प्रतिशत बढ़कर 3,003.2 करोड़ रुपये रहा। बेंगलुरु की कंपनी की आय हालांकि 2024-25 की पहली तिमाही में 3.8 प्रतिशत घटकर 21,963.8 करोड़ रुपये रही।
10:55 AM Share Market Live Updates 22 July: शेयर मार्केट शुरुआती झटकों के बाद अब तेजी की पटरी पर है। सेंसेक्स 123 अंक ऊपर 80727 के लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 43 अंकों की बढ़त के साथ 24573 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। इस दौरान निफ्टी टॉप गेनर में बीपीसीएल, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, ग्रासिम और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे स्टॉक्स थे।
9:15 AM Share Market Live Updates 22 July: कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर मार्केट की शुरुआत आज बेहद कमजोर रही। सेंसेक्स 195 अंक टूटकर 80408 के लेवल पर खुला। निफ्टी 85 अंकों के नुकसान के साथ 24445 के स्तर से आज के दिन की शुरुआत की।
Share Market Live Updates 22 July: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के चलते सोमवार को घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद है। क्योंकि एशियाई बाजारों में गिरावट रही, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को लाल निशान में बंद हुए। शेयर मार्केट जो बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से बाहर होने और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को नए उम्मीदवार के रूप में समर्थन पर रिएक्ट कर सकता है।
इसके अलावा निवेशकों की निगाह आम बजट और अन्य संबंधित या सरकारी नीतिगत घोषणाओं से पहले आर्थिक सर्वेक्षण, पहली तिमाही के नतीजों, घरेलू और वैश्विक वृहद आर्थिक आंकड़ों, कच्चे तेल की कीमतों पर रहेगी, जो इस सप्ताह बाजार की चाल को दिशा देंगे।
रायटर्स के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने की खबरों और पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के लोन प्राइम रेट के फैसले पर निवेशकों की नजर के बीच एशियाई बाजारों में सोमवार को गिरावट का रुख रहा। जापान का निक्केई 225 0.5% गिर गया, जबकि टॉपिक्स में 0.41% की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.16% गिरा, जबकि कोस्डैक 0.39% गिर गया।
गिफ्ट निफ्टी : गिफ्ट निफ्टी 24,401 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 135 अंकों की छूट, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देती है।
वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट आई। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 377.49 अंक या 0.93% को गिरावट के साथ 40,287.53 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 39.59 अंक या 0.71% गिरकर 5,505 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट 144.28 अंक या 0.81% गिरकर 17,726.94 पर बंद हुआ।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।