Stocks To Buy: RVNL समेत ये 5 शेयर आज दे सकते हैं तगड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट ने की है खरीदने की सिफारिश
- Stocks to buy before Budget:बजट से पहले शेयर बाजार की नजर इकोनॉमिक सर्वे रिपोर्ट पर होगी। आइए आज खरीदने के लिए उन स्टॉक्स पर नजर डालें, जिन्हें चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बगाड़िया ने सिफारिश की है।
Stocks to buy before Budget: आज मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण इकोनॉमिक सर्वे रिपोर्ट पेश करेंगी। इसके बाद मंगलवार को फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए आम बजट पेश करेंगी। बजट से पहले शेयर बाजार की नजर इकोनॉमिक सर्वे रिपोर्ट पर होगी। आइए आज खरीदने के लिए उन स्टॉक्स पर नजर डालें, जिन्हें चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बगाड़िया ने सिफारिश की है।
आज के लिए सुमीत बागड़िया ने एनईसीसी, नवकार कॉर्पोरेशन, इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स, रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और शैली इंजीनियरिंग के शेयरों में खरीदारी की सिफाारिश की है। इंट्राडे ट्रेडिंग स्ट्रैटजी पर बगड़िया ने लाइव मिंट से कहा, "जैसा कि केंद्रीय बजट 2024 कल पेश होगा और चीन-अमेरिका ट्रेड वार टेंशन बढ़ने पर वैश्विक बाजार के रुझान कमजोर दिख रहे हैं, ब्रेकआउट स्टॉक को देखना एक विवेकपूर्ण रणनीति होगी क्योंकि Q1 परिणाम 2024 अब पूरे जोरों पर हैं।"
आज के लिए सुमित बगाड़िया के इंट्राडे स्टॉक
1. आरवीएनएल: 645 रुपये के टार्गेट के लिए 613 रुपये में खरीदें और स्टॉप लॉस 590 रुपये का लगाकर चलें।
2. नवकार कॉर्प : 127.70 रुपये में खरीदें, टार्गेट 135 रुपये का रखें और स्टॉपलॉस 123 रुपये का लगाना न भूलें।
3. एनईसीसी: 35.50 में खरीदें, टार्गेट 37.35 का रखें और स्टॉप लॉस 34.25 का लगाना न भूलें।
4. इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स: इस स्टॉक को 202.70 में खरीदें, टार्गेट 212 का रखें और स्टॉप लॉस 195 का लगाकर चलें।
5. शैली इंजीनियरिंग: इस शेयर पर 844 में दांव लगाएं। टार्गेट 920 रुपये का स्टॉप लॉस 805 रुपये का लगाकर चलें।
बता दें बाजार के लिए सबसे महत्वपूर्ण कारक 23 जुलाई, 2024 को पेश होने वाला आम बजट है। बजट में वृद्धि को बढ़ावा देने वाली नीतियों के जारी रहने की उम्मीद है। कई अन्य कारक भी बाजार की दिशा को प्रभावित करेंगे। इस सप्ताह कई बड़ी कंपनियों मसलन बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टुब्रो, डीएलएफ, टेक महिंद्रा और नेस्ले अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।