Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market live updates 19 november nse bse sensex nifty top gainers losers

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 240 अंक की बढ़त के साथ हुआ बंद

  • बीएसई इंडेक्स के 30 शेयरों की बात करें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा में करीब 4 फीसदी की तेजी आई। इसके अलावा टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, सनफार्मा, टाटा मोटर्स, टाइटन, अल्ट्राटेक, पावरग्रिड में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी थी।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 04:32 PM
share Share

Share Market Live Updates 19 November: भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर रिकवरी का माहौल लौटा है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 239.37 अंक की बढ़त के साथ 77,578.38 अंक पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले सेंसेक्स में 0.31% की तेजी आई। ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स करीब 1000 अंक बढ़कर 78,451.65 अंक तक पहुंच गया था। एनएसई निफ्टी करीब 65 अंक या 0.28 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए। कारोबारियों ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार खरीदारी से भी सूचकांक को समर्थन मिला।

पिछले सात कारोबारी सत्रों से गिरावट का सामना कर रहा एनएसई निफ्टी भी 64.70 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 23,518.50 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड और इंफोसिस में उल्लेखनीय बढ़त हुई। दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, मारुति, टाटा स्टील और भारती एयरटेल के शेयर नुकसान में रहे।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,403.40 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसके मुकाबले घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,330.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

12:15 PM Share Market Live Updates 19 November: अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी मीडिया, आईटी, फार्मा, रियल्टी, ऑयल एंड गैस, कंज्यूर ड्यूराबेल्स, एफएमसीजी इंडेक्स में बंपर उछाल है। निफ्टी मीडिया में 3.79 पर्सेंट की तेजी है। आईटी, रिलयल्टी, कंज्यूमर ड्यूराबेल्स में दो फीसद से अधिक की तेजी है।

12:05 PM Share Market Live Updates 19 November: शेयर मार्केट में आज धमाल हो रहा है। अब सेंसेक्स 1031 अंकों की बंपर उछाल के साथ 78370 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी अब 201 अंकों की बंपर उछाल के साथ 23755 पर पहुंच गया है। निफ्टी के 42 स्टॉक्स हरे निशान पर हैं।

10:45 AM Share Market Live Updates 19 November: शेयर मार्केट में रौनक लौटने में काफी वक्त लगा। अब सेंसेक्स 915 अंकों की बंपर उछाल के साथ 78254 पर पहुंच गया है। अडानी पोर्ट्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3 फीसद से अधिक की तेजी है। वहीं, टाइटन, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स में 2.50 पर्सेंट से अधिक की उछाल है। निफ्टी भी अब 280 अंकों की बंपर उछाल के साथ 23733 पर पहुंच गया है।

9:55 AM Share Market Live Updates 19 November: सेंसेक्स 772 अंकों की उछाल के साथ 78111 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी तेजी का दोहरा शतक ठोकने के बाद 236 अंकों की उछाल के साथ 23690 पर है।

9:25 AM Share Market Live Updates 19 November: एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस की अगुवाई में सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही 433 अंकों बढ़त के साथ 77772 के लेवल पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी 143 अंकों की तेजी के साथ 23596 पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में 3.88 प्रतिशत की उछाल के साथ ओएनजीसी टॉप पर है। ट्रेंट में भी 3.46 पर्सेंट की तेजी है। एनटीपीसी, टाटा मोटर्स और बीपीसीएल में 2 फीसद से अधिक की तेजी है।

ये भी पढ़ें:शेयर हो तो ऐसा, एक ही दिन में 162% की उछाल, जानिए क्यों

9:15 AM Share Market Live Updates 19 November: शेयर मार्केट में लगातार हो रही गिरावट का सिलसिला अभी थमता हुआ नजर आ रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 208 अंकों की बढ़त के साथ 77548 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी ने 75 अंकों की बढ़त के साथ 23529 से आज मंगलवार के कारोबार की शुरुआत की।

Share Market Live Updates 19 November: ग्लोबल मार्केट्स में तेजी के बाद मंगलवार को घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50 की मंगल शुरुआत देखने को मिल सकती है और गिरावट का सिलसिला टूट सकता है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार रातोंरात मिश्रित बंद हुए। नैस्डैक और एसएंडपी 500 बढ़त के साथ बंद हुए।

दूसरी ओर सोमवार को भारतीय स्टॉक मार्केट गिरावट का सिलसिला लगातार सातवें सत्र तक जारी रहा, जो फरवरी 2023 के बाद से सबसे लंबा है। सेंसेक्स 241.30 अंक या 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,339.01 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 78.90 अंक या 0.34 प्रतिशत कम होकर 23,453.80 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें:मार्केट एक्सपर्ट की टिप्स, आज इन 5 शेयरों की खरीदारी में है समझदारी

सेंसेक्स के लिए प्रमुख वैश्विक संकेत

एशियाई बाजार

वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात बढ़त के चलते एशियाई बाजारों में मंगलवार को बढ़त के साथ कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.68 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 0.65 प्रतिशत। दक्षिण कोरिया के कोस्पी और कोस्डैक में गिरावट रही।

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 23,545 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 30 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए हल्की सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट का हाल

अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को मिश्रित बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 55.39 अंक या 0.13 प्रतिशत टूटकर 43,389.60 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 500 में 23.00 अंक या 0.39 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह 5,893.62 पर बंद होने में कामयाब रहाा। नैस्डैक कंपोजिट 111.69 अंक या 0.60 प्रतिशत चढ़कर 18,791.81 पर बंद हुआ।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें