Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़market expert s tips it is wise to buy these 5 stocks today

मार्केट एक्सपर्ट की टिप्स, आज इन 5 शेयरों की खरीदारी में है समझदारी

  • Stocks to Buy: चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया ने आज खरीदने के लिए कैमलिन फाइन साइंसेज, डीसीएएल, डीप इंडस्ट्रीज, जिंदल ड्रिलिंग और एवलॉन टेक्नोलॉजीज की सिफारिश की है।

Drigraj Madheshia मिंटTue, 19 Nov 2024 07:46 AM
share Share

Stocks to Buy: इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए ब्रेकआउट स्टॉक के संबंध में चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया ने आज खरीदने के लिए कैमलिन फाइन साइंसेज, डीसीएएल, डीप इंडस्ट्रीज, जिंदल ड्रिलिंग और एवलॉन टेक्नोलॉजीज की सिफारिश की है।

क्यों गिर रहा शेयर मार्केट: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतिगत चिंताओं के कारण ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार सातवें सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी 50 कुल 70 अंकों के नुकसान के साथ 23,462 पर बंद हुआ। जबकि, बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 206 अंक गिरकर 77,374 पर बंद हुआ। हालांकि, बैंक निफ्टी इंडेक्स 168 अंक बढ़कर 50,348 पर बंद हुआ।

स्मॉल-कैप शेयरों की पिटाई: एनएसई पर कैश मार्केट वॉल्यूम कम बना हुआ है। स्मॉल-कैप इंडेक्स निफ्टी 50 से अधिक गिर गया। सप्ताहांत में शुल्कों और सब्सिडी पर चीन की कार्रवाई के बाद एल्युमीनियम शेयरों की अगुवाई में मेटल शेयरों में कुछ खरीदारी देखी गई। आईटी, तेल एवं गैस और हेल्थकेयर शेयरों पर बिकवाली का दबाव रहा, क्योंकि सरकार ने सीजीडी कंपनियों को रियायती एपीएम गैस की बिक्री में कटौती करने की कार्रवाई से उनके शेयर कीमतों पर कड़ा असर पड़ा। रुपये की कमजोरी के साथ नैस्डैक में कमजोरी का असर आईटी सेक्टर पर पड़ा।

क्या करें निवेशक: चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया का मानना है कि भारतीय शेयर बाजार पूर्वाग्रह कमजोर है। बैंकिंग सेगमेंट मौजूदा शेयर बाजार में गिरावट में कुछ लचीलापन दिखा रहा है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतिगत चिंताओं, अमेरिकी डॉलर की बढ़ती दरों और सप्ताहांत में शुल्कों और सब्सिडी पर चीनी कार्रवाई जैसे वैश्विक ट्रिगर ने निवेशकों के दिमाग में संदेह पैदा कर दिया है। ऐसे में बगड़िया ने निवेशकों को स्टॉक-स्पेसिफिक आउटलुक बनाए रखने और इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए ब्रेकआउट स्टॉक देखने की सलाह दी।

आज खरीदने के लिए सुमीत बगड़िया के शेयर

कैमलिन फाइन साइंसेज: इस शेयर को 121.37 में खरीदें, टार्गेट 128 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 117 रुपये पर लगाना न भूलें।

डीसीएएल : इसे 227.46 में खरीदें, लक्ष्य 242 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 218 रुपये पर लगाएं।

दीप इंडस्ट्रीज: इसे 505.75 में खरीदें, टार्गेट 540 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 488 रुपये पर लगाना न भूलें।

जिंदल ड्रिलिंग: 755 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 800 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 728 रुपये पर लगाएं।

एवलॉन टेक्नोलॉजीज: इसे 831.40 में खरीदें, टार्गेट प्राइस 888 का रखें और स्टॉप लॉस 799 रुपये पर लगाना न भूलें।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें