Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 19 July sensex nifty records bse nse top gainers

Share Market Updates 19 July: सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट, निवेशकों के 8 लाख करोड़ रुपये डूबे

  • Share Market Updates 19 July: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को सेंसेक्स और निफ्टी 50 में गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी आज 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ था। बता दें, शेयर बाजार में गिरावट की वजह से निवेशकों को 8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Fri, 19 July 2024 09:15 AM
share Share

Stock Market Updates: शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स आज 0.91 प्रतिशत या फिर 738.81 अंक की गिरावट के साथ 80,604.64 अंक पर आकर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 50 शुक्रवार को 1.09 प्रतिशत या फिर 269.95 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट की वजह से निवेशकों को एक दिन में 8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है। बता दें, स्मॉल कैप, मिड कैप में गिरावट देखने को मिली है।

आज दिन भर का हाल कैसा रहा है?

2:08 PM Share Market Live Updates 19 July: रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुलने के बाद सेंसेक्स अब 633 अंक लुढ़क कर 80710 पर आ गया है। निफ्टी भी गिरावट का दोहरा शतक लगा चुका है। अब यह 237 अंकों का गोता लगाकर 24563 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

12:37 PM Share Market Live Updates 19 July: शेयर मार्केट की डिरेल हो गई है। सेंसेक्स 455 अंक गिरकर 80887 पर गया है। निफ्टी भी 178 अंक नीचे 24622 के लेवल पर आ गया है। निफ्टी टॉप लूजर की लिस्ट में हिन्डाल्को 4 फीसद से अधिक लुढ़क चुका है। टाटा स्टील में करीब 4 फीसद की गिरावट है। जेएसडब्ल्यू स्टील में 3.39 और कोल इंडिया में 2.93 पर्सेंट टूट चुका है। ओएनजीसी भी 2.86 पर्सेंट का गोता लगा चुका है। इस गिरावट भरे मार्केट में भी इन्फोसिस, टीसीएस, आईटीसी, एचसीएल टेक, एलटीआईएम और एचसीएल टेक में उछाल है।

9:20 AM Share Market Live Updates 19 July: रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुलने के बाद मार्केट अब गिरावट की पटरी पर है। इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक को छोड़ सेंसेक्स के सभी शेयर लाल हैं। सेंसेक्स 149 अंक नीचे 81193 पर आ गया है। पावर ग्रिड में 2 पर्सेंट से अधिक की गिरावट है। अल्ट्राटेक में 1.42, टाटा स्टील में 1.41, एनटीपीसी में 1.40 पर्सेंट की गिरावट है।

9:15 AM Share Market Live Updates 19 July: शेयर मार्केट की शुरुआत सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को रिकॉर्डतोड़ रही। बीएसई सेंसेक्स पहली बार 81500 के पार खुला तो निफ्टी ने भी इतिहास रचते हुए 24850 के पार खुलने में कामयाबी पाई। शानदार नतीजों के बाद Infosys के शेयर आज उड़ान भर रहे हैं। प्री-ओपनिंग में ही ये करीब 9 फीसद से अधिक उछल गए थे। हालांकि, करीब 5 फीसद ऊपर खुले। सेंसेक्स आज 241 अंकों की बढ़त के साथ 81585 और निफ्टी 52 अंकों के फायदे के साथ 24853 पर खुला।

8:30 AM Share Market Live Updates 19 July: आज घरेलू शेयर मार्केट की सतर्कता के बावजूद शुरुआत रिकॉर्डतोड़ होने की उम्मीद है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार भी नुकसान के साथ बंद हुए। जबकि, गिफ्ट निफ्टी 24,840 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 30 अंकों का प्रीमियम, भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए हल्की पॉजीटिव ओपनिंग का संकेत देता है।

गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 806 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की उछाल के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 81,522.55 को छूने के बाद 626.91 अंक या 0.78 फीसद बढ़कर 81,343.46 पर बंद हुआ। दूसरी ओर निफ्टी भी नए शिखर पर पहुंचा और शुरुआती नुकसान से उबरते हुए 187.85 अंक यानी 0.76 प्रतिशत चढ़कर 24,800.85 के नए शिखर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 224.75 अंक उछलकर रिकॉर्ड 24,837.75 अंक तक चला गया था।

 

ये भी पढ़ें:एक्सपर्ट्स की पसंद के इन 8 शेयरों की खरीदारी में आज दिखाएं समझदारी

आज सेंसेक्स के लिए क्या हैं संकेत

एशियाई बाजार: जापान का निक्केई आज यानी शुक्रवार को 225 0.16 फीसद गिर गया, जबकि टॉपिक्स में 0.28 फीसद की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.93 फीसद और कोस्डैक 0.29 फीसद गिर गया।

ये भी पढ़ें:शुरुआती झटकों के बाद सेंसेक्स कैसे पहुंचा 81,000 के पार, ये हैं 5 कारण

वॉल स्ट्रीट: डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 533.06 अंक या 1.29 फीसद गिरकर 40,665.02 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 ने 43.68 अंक का नुकसान दर्ज कर 5,544.59 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट ने 125.70 पॉइंट्स या 0.7 फीसद की गिरावट दर्ज की और 17,871.22 पर बंद हुआ।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें