Share Market Highlights: शुरुआती झटकों के बाद सेंसेक्स कैसे पहुंचा 81,000 के पार, ये हैं 5 कारण
- Share Market Highlights: टीसीएस, Infosys और टेक महिंद्रा जैसे IT शेयरों और इंडेक्स में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी से सेंसेक्स दोपहर बाद नुकसान से उबर गया।
शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी का सिलसिला गुरुवार को लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में भी जारी रहा और सेंसेक्स 627 अंक उछलकर पहली बार 81,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। निफ्टी भी 24,800 के नए शिखर पर पहुंच गया। आईटी, ऑयल एंड गैस और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त खरीदारी से बाजार में तेजी रही। बीते चार सेशन में सेंसेक्स 1446 अंक और निफ्टी 485 अंक चढ़ चुका है।
शुरुआत झटकों से यूं उबरा बाजार
सेंसेक्स 626.91 अंक यानी 0.78 फीसद की तेजी के साथ नई ऊंचाई 81,343.46 अंक पर बंद हुआ। बाजार में शुरुआत कमजोर रही और एक समय यह 80,390.37 अंक के निचले स्तर तक आ गया था। हालांकि, टीसीएस, इन्फोसिस और टेक महिंद्रा जैसे आईटी शेयरों और इंडेक्स में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी से सेंसेक्स दोपहर बाद नुकसान से उबर गया। एक समय यह 806 अंक यानी 0.99 फीसद की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 81,522.55 अंक तक चला गया था।
निफ्टी भी नए शिखर पर पहुंचा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती नुकसान से उबरते हुए 187.85 अंक यानी 0.76 फीसद चढ़कर 24,800.85 के नए शिखर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 224.75 अंक उछलकर रिकॉर्ड 24,837.75 अंक तक चला गया था।
आईटी शेयरों में तेज उछाल
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज सबसे ज्यादा 3.33 फीसद बढ़ा। वहीं, इन्फोसिस (Infosys) का शेयर Q1 रिजल्ट आने से पहले 1.93 फीसद मजबूत हुआ। बाजार बंद होने के बाद इन्फोसिस ने वित्तीय नतीजे जारी किए। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट अप्रैल-जून तिमाही में सात फीसद बढ़कर 6,368 करोड़ रुपये रहा। इन्फोसिस ने चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि परिदृश्य को भी बढ़ाया है। लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक और एचसीएल टेक्नोलॉजीज शामिल हैं।
तेजी के ये प्रमुख कारण
1. कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजे
2. रेटिंग एजेंसियों ने भारत का वृद्धि दर अनुमान बढ़ाया
3. बजट को लेकर भी निवेशकों में आस बढ़ी
4. रुपये की विनिमय दर में गिरावट आई
5. विदेशी निवेशकों ने शेयर खरीदारी बढ़ाई
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।