Share Market: शेयर मार्केट में भूचाल, सेंसेक्स की 30 में से 29 कंपनियां गिरावट के साथ बंद, निफ्टी 332 अंक लुढ़का
- Share Market Updates सेंसेक्स और निफ्टी आज भारी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 1.30 प्रतिशत या फिर 1064.12 अंक की गिरावट के साथ 80,684.45 पर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.35 प्रतिशत या फिर 332.25 अंक की गिरावट के साथ 24,336 पर बंद हुआ है।
Stock Market Updates Today: मंगलवार का दिन शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बुरे सपने जैसा रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी आज भारी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 1.30 प्रतिशत या फिर 1064.12 अंक की गिरावट के साथ 80,684.45 पर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.35 प्रतिशत या फिर 332.25 अंक की गिरावट के साथ 24,336 पर बंद हुआ है। बाजार की स्थिति कितनी खराब थी इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते है कि आज सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में से 29 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सिर्फ आईटीसी के शेयर ही 0.19 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ बंद हुआ है।
30 में से 29 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर
सेंसेक्स की गिरावट में आज एचडीएफसी बैंक का रहा है। इसका इंडेक्स में योगदान 216 अंक का रहा। वहीं, रिलांयस का 134 अंक रहा है। भारती एयरटेल 116 अंक, टीसीएस का योगदान 81 अंक का रहा है। शेयर की बात करें तो जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर 3.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं, भारती एयरटेल भी 3 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया। टीसीएस, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।
बीएसई के डाटा के अनुसार 379 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। वहीं, 226 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है। एनएसई के डाटा पर अगर देखें तो 123 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट और 61 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है
2:12 PM Share Market Live Updates 17 December: सेंसेक्स 1010 अंक लुढ़क कर 80738 पर आ गया है। निफ्टी भी 309 अंकों का गोता लगाकर 24400 के नीचे आ गया है। बैंक निफ्टी 1.27 पर्सेंट टूटा है। ऑटो 1.11 पर्सेंट, फाइनेंशियल सर्विसेज 1.28, ऑयल एंड गैस 1.25, पर्सेंट टूट चुका है। रियल्टी को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर हैं।
12:12 PM Share Market Live Updates 17 December: शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट की तरफ अपने कदम बढ़ा चुका है। सेंसेक्स 947 अंक नीचे 80800 पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी 277 अंकों का गोता लगाकर 24390 पर है।एनएसई पर 2665 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें 1618 में गिरावट है। केवल 982 स्टॉक्स हरे निशान पर हैं।
10:30 AM Share Market Live Updates 17 December: शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 763 अंकों का गोता लगाकर 80984 पर आ गया है। निफ्टी भी 227 अंकों की भारी गिरावट के साथ 24440 के लेवल पर है। निफ्टी टॉप लूजर्स में श्रीराम फाइनेंश 3.68 पर्सेंट की गिरावट के साथ टॉप पर है। बजाज फिनसर्व में दो फीसद से अधिक की गिरावट है। इनके अलावा ग्रासिम, भारती एयरटेल और रिलायंस टॉप लूजर्स की लिस्ट में हैं।
रुपया शुरुआती कारोबार में सर्वकालिक निचले स्तर 84.92 प्रति डॉलर पर
विदेशी पूंजी की निकासी और घरेलू शेयर बाजारों में नरमी के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में एक पैसे टूटकर अपने सर्वकालिक निचले स्तर 84.92 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि आयातकों और विदेशी बैंकों की ओर से डॉलर की मांग के कारण रुपये पर दबाव बने रहने की आशंका है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 84.89 पर खुला।
शुरुआती सौदों के बाद 84.92 प्रति डॉलर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले एक पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया सोमवार को 11 पैसे की गिरावट के साथ 84.91 प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 106.83 पर रहा।
9:15 AM Share Market Live Updates 17 December: शेयर मार्केट की शुरुआत आज कमजोर रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स 236 अंकों की गिरावट के साथ 81511 के लेवल पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 83 अंकों के नुकसान के साथ 24584 के लेवल से मंगलवार के कारोबार की शुरुआत की।
Share Market Live Updates 17 December: भारतीय शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी-50 मंगलवार को ग्लोबल मार्केट के मिले-जुले संकेतों के चलते सतर्क रुख के साथ खुल सकते हैं। क्योंकि, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार मिले-जुले बंद हुए।
इससे पहले सोमवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले सतर्कता के बीच भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 384.55 अंक या 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,748.57 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 100.05 अंक या 0.4 प्रतिशत नीचे 24,668.25 पर बंद हुआ।
एशियन मार्केट
एशियाई बाजारों में मंगलवार को मिलाजुला रुख रहा। जापान के निक्केई 225 में 0.34 प्रतिशत और टॉपिक्स में 0.29 प्रतिशत की तेजी आई, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.28 प्रतिशत और कोस्डैक 0.2 प्रतिशत गिर गया।
गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 24,670 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 70 अंकों की छूट है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए कमजोर शुरुआत का संकेत देता है।
वॉल स्ट्रीट का हाल
अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को मिश्रित समाप्त हुआ, जिसमें नैस्डैक मेगाकैप टेक शेयरों के नेतृत्व में रिकॉर्ड हाई लेवल पर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 110.21 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 43,717.85 पर आ गया, जबकि S&P 500 23.03 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 6,074.12 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 247.17 अंक या 1.24 प्रतिशत बढ़कर 20,173.89 पर बंद हुआ।
गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के शेयरों में 3.6 प्रतिशत और टेस्ला के शेयर की कीमत में 6.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। हनीवेल इंटरनेशनल के शेयरों में 3.7 प्रतिशत की तेजी आई। एनवीडिया के शेयर 1.7 प्रतिशत गिर गए।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।