Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market live updates 15 october nse bse sensex nifty top gainers losers

Share Market Today: शेयर मार्केट तेजी की पटरी से उतरा, सेंसेक्स 152 अंक लुढ़का

  • Share Market Updates 15 October: शेयर बाजार में सप्ताह के दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 152 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ है। रिलायंस के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, बजाज फाइनेंस के शेयरों में भी 2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 03:56 PM
share Share
Follow Us on

Stock Market Updates Today: शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी50 गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 152.93 अंक या फिर 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,820.12 पर और निफ्टी50 में 70.60 अंक या फिर 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,057.35 पर बंद हुआ है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली थी। सोमवार को कंपनी ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। बजाज फाइनेंस के शेयरों में भी 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, इस गिरावट के बीच आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट देखी गई है।

1:40 PM Share Market Live Updates 15 October: सेंसेक्स गिरावट का दोहरा शतक लगाकर 81760 पर है। आज दिन के हाई 82300 से यह लगभग 540 अंक लुढ़क चुका है। सेंसेक्स में गिरावट के पीछे सबसे बड़ा हाथ बजाज फाइनेंस (-2.42%), टाटा स्टील (-1.26%), महिंद्रा एंड महिंद्रा (-1.76%), रिलायंस इंडस्ट्रीज (-1.76%) का हाथ है।

11:20 AM Share Market Live Updates 15 October: अभी सेंसेक्स टॉप लूजर्स की लिस्ट में महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.98 पर्सेंट की गिरावट के साथ 3095.70 रुपये पर आ गया है। बजाज फाइनेंस 1.52 पर्सेंट नीचे 7100 पर ट्रेड कर रहा है। इंडसइंड बैंक में 1.26 पर्सेंट की गिरावट है। मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील में एक फीसद से अधिक का नुकसान है। इनके अलावा स्टेट बैंक, एलएंडटी, पावर ग्रिड, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, टाटा मोटर्स भी लाल हैं।

ये भी पढ़ें:इस पावर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, गिरावट भरे बाजार में उछले शेयर

10:10 AM Share Market Live Updates 15 October: अच्छी शुरुआत के बाद शेयर मार्केट लड़खड़ा गया है। सेंसेक्स आज दिन के हाई 82300 से लुढ़क कर 81723 पर आ गया है। वहीं निफ्टी भी 82 अंकों के नुकसान के साथ 25045 पर है। शुरुआत में यह 25212 के दिन के हाई को टच किया था।

9:55 AM Share Market Live Updates 15 October: शेयर मार्केट अच्छी शुरुआत के बाद तेजी की पटरी से उतर कर अब लाल हो गया है। सेंसेक्स 93 अंकों के नुकसान के साथ 81881 पर आ गया है। जबकि निफ्टी भी 31 अंक टूटकर 25096 पर है। निफ्टी टॉप लूजर में टाटा स्टील, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी और हिन्डाल्को हैं। जबकि, टॉप गेनर्स में बीपीसीएल, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस, एयरटेल और एशियन पेंट्स के शेयर हैं।

ये भी पढ़ें:सोने-चांदी के गिरे भाव, देखें आज कितना हुआ सस्ता

9:20 AM Share Market Live Updates 15 October: रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजों से निवेशक खुश नजर नहीं आ रहे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर आरआईएल टॉप लूजर है और यह 0.96 पर्सेंट नीचे 2718.95 रुपये पर आ गया है। एचसीएल टेक के नतीजों के बाद उसके शेयरों में 0.86 पर्सेंट की गिरावट है। इनके अलावा सेंसेक्स पर नेस्ले और स्टेट बैंक के शेयर भी लाल निशान पर हैं। बाकी सभी हरे निशान पर हैं।

 

ये भी पढ़ें:₹3450 तक जा सकता है रिलायंस का शेयर, खरीदारी का यही है बेहतरीन मौका

9:15 AM Share Market Live Updates 15 October: अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर मार्केट की अच्छी शुरुआत हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 128 अंकों की बढ़त के साथ 82101 पर खुला। जबकि, एनएसई के निफ्टी 50 ने 58 अंक ऊपर 25186 के लेवल से मंगलवार के कारोबार की शुरुआत की।

Share Market Live Updates 15 October: आज सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर मार्केट पर रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक के नतीजे का असर तो दिखेगा ही, साथ में अमेरिकी और एशियाई शेयर बाजार की तेजी का असर भी सेंसेक्स-निफ्टी पर पड़ेगा। बड़े पैमाने पर सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार को घरेलू इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी-50 के सपाट खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार रातोंरात उच्च स्तर पर बंद हुआ, डाऊ जोन्स पहली बार 43,000 अंक से ऊपर बंद हुआ और एसएंडपी 500 भी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सोमवार को उच्च स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स 591.69 अंक या 0.73 फीसद बढ़कर 81,973.05 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 163.70 अंक या 0.66 फीसद बढ़कर 25,127.95 पर बंद हुआ।

वैश्विक बाजारों में आज सेंसेक्स के लिए प्रमुख संकेत

एशियाई बाजार

लाइव मिंट के मुताबिक एशियाई बाजारों में ज्यादातर बढ़त के साथ कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 में 1 फीसद की तेजी दर्ज की गई, जबकि टॉपिक्स में 0.8 फीसद की वृद्धि हुई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी और कोस्डैक 0.11 फीसद गिर गया। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने उच्च शुरुआत का संकेत दिया।

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 25,245 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 10 अंकों का प्रीमियम है, भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए एक सुस्त शुरुआत का संकेत देता है।

ये भी पढ़ें:कच्चे तेल में भारी गिरावट, पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी

वॉल स्ट्रीट

अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को उच्च स्तर पर बंद हुआ, जिसमें एसएंडपी 500 और डॉऊ दोनों ने रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 201.36 अंक या 0.47 फीसद बढ़कर 43,065.22 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 44.82 अंक या 0.77 फीसद बढ़कर 5,859.85 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 159.75 अंक या 0.87 फीसद ऊपर 18,502.69 पर बंद हुआ।

कच्चा तेल

कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई है। ब्रेंट कच्चा तेल 2.94 फीसद गिरकर 75.18 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड वायदा 3.07 फीसद गिरकर 71.56 डॉलर पर।

शेयर मार्केट की चाल पर ये भी डालेंगे असर

सीपीआई मुद्रास्फीति

खाद्य पदार्थों की ऊंची कीमतों के कारण सितंबर में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति 9 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारित वार्षिक खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में बढ़कर 5.49 फीसद हो गई, जो अगस्त में 3.65 फीसद से अधिक थी।

रिलायंस के नतीजे

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्तवर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में ₹16,563 करोड़ का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट दर्ज किया है। यह पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 4.7 फीसद की कम है। दूसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की परिचालन से एकीकृत आय 2,35,481 करोड़ रुपये पर स्थिर रही।

एचसीएल टेक के नतीजे

एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने दूसरी तिमाही में ₹4,235 करोड़ का नेट प्रॉफिट जो पिछली दर्ज किया है, जो इससे पहले की तिमाही में ₹4,257 करोड़ से 0.5 फीसद की मामूली गिरावट है। तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 28,057 करोड़ रुपये से 2.9 फीसद बढ़कर 28,862 करोड़ रुपये हो गया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें